महाराष्ट्र और गुजरात को भारी बारिश से मिलेगी राहत अगले 3 दिन इन 5 राज्यों में बरसेंगे बादल!

मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि राजस्थान में 16 को, हिमाचल और यूपी में 19 को और उत्तराखंड में 18 व 19 को कुछ इलाकों में बड़े पैमाने पर बारिश हो सकती है. इसके बाद बारिश में और तेजी आने की संभावना है. वहीं, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और आंतरिक कर्नाटक में अगले 2 दिन के अंदर बारिश के बाद कमी आनी शुरू हो जाएगी.

महाराष्ट्र और गुजरात को भारी बारिश से मिलेगी राहत अगले 3 दिन इन 5 राज्यों में बरसेंगे बादल!
नई दिल्ली. महाराष्ट्र और गुजरात को बारिश से लबालब करने के बाद बादल अब उत्तर भारत पर बरसने के लिए तैयार हैं. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले तीन दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और राजस्थान में व्यापक बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान कहीं-कहीं बादल बरसेंगे. इसके बाद बारिश में और तेजी आ सकती है. आईएमडी ने हिमाचल में 16 जुलाई को, राजस्थान में 17 को, पंजाब और हरियाणा में 19 तक, उत्तराखंड में 16 व 17 जुलाई को तेज बारिश का अनुमान जताया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 18 जुलाई को अच्छी बारिश की संभावना है. विभाग का कहना है कि राजस्थान में 16 को, हिमाचल व यूपी में 19 को और उत्तराखंड में 18 व 19 को कुछ इलाकों में बड़े पैमाने पर बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र और गुजरात को मूसलाधार बारिश से बेहाल करने वाले बादलों के अब छंटने की उम्मीद है, मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और आंतरिक कर्नाटक में अगले 2 दिन के अंदर बारिश के बाद कमी आनी शुरू हो जाएगी. आईएमडी का कहना है कि अगले 5 दिनों में छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गोवा, केरल और तटीय कर्नाटक में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसी तरह तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 16 जुलाई को बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पूर्वोत्तर अरब सागर और गुजरात के आसपास के तटीय इलाकों में एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है. इसके प्रभाव से गुजरात तट के पश्चिमी भागों पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके अलावा, उत्तरी ओडिशा और आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो दक्षिण-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा रहा है. एजेंसी ने बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Trending news, Weather AlertFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 07:21 IST