आज समय से पहले बंद हो जाएगा बाजार! निवेशक नोट कर लें टाइम
आज समय से पहले बंद हो जाएगा बाजार! निवेशक नोट कर लें टाइम
Share Market Lower Cercuit : शेयर बाजार में लगातार गिरावट को देखते हुए सेबी ने ट्रेडिंग रोकने का फैसला किया है. वह भी 3 बार. पहले 2 बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए ट्रेडिंग रोकी जाएगी और फिर आज एक घंटे पहले ही बाजार बंद कर देने की तैयारी है. हालांकि, ऐसा तभी होगा बाजार में लोअर सर्किट लगेगा.
हाइलाइट्स सेंसेक्स कोरोनाकाल के बाद पहली बार 5 फीसदी से ज्यादा टूटा है. इसके साथ ही निफ्टी भी 5 फीसदी से अधिक टूट गया है. बाजार में लोअर सर्किट की आशंका भी बलवती हो गई है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने और रुझान आने के साथ ही शेयर बाजार में भगदड़ मच गई. आलम ये रहा कि सेंसेक्स कोरोनाकाल के बाद पहली बार 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर ट्रेडिंग कर रहा तो निफ्टी भी 5 फीसदी से अधिक टूट गया है. बाजार में लोअर सर्किट की आशंका भी बलवती हो गई है. ऐसे में बाजार नियामक सेबी ने कुछ-कुछ समय के लिए ट्रेडिंग रोकने का फैसला किया है. हालांकि, ऐसा तभी होगा जब बाजार में लोअर सर्किट लगेगा.
बाजार नियामक सेबी ने बाकायदा टाइमिंग जारी किया है, जिसमें बताया है कि कब बाजार में ट्रेडिंग रोक दी जाएगी. इस दौरान शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं होगी. आज यानी 4 जून को अगर लोअर सर्किट लगता है तो बाजार में 2 बार ट्रेडिंग को हाल्ट किया जाएगा, जबकि आज समय से करीब एक घंटा पहले ही बंद हो जाएगा बाजार.
चुनावी नतीजों से बाजार में ब्लडबाथ! कोरोनाकाल के बाद सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 3513 तो निफ्टी 1169 अंक टूटा
कब-कब नहीं होगी ट्रेडिंग
शेयर बाजार में आज तीन बार ट्रेडिंग बंद की जाएगी, जिसमें से तीसरी बार तो इसे क्लोज ही कर दिया जाएगा. सेबी की टाइमिंग के अनुसार, पहला 10 फीसदी लोअर सर्किट लगने पर दोपहर 1 बजे बाजार में ट्रेडिंग बंद हो जाएगी. यह करीब 45 मिनट तक बंद रहेगी. फिर 1.45 बजे ट्रेडिंग शुरू होगी. इसके बाद भी लोअर सर्किट गा तो 2 से 2.30 बजे के बीच एक बार फिर 15 मिनट के लिए ट्रेडिंग बंद होगी.
2.30 बजे के बाद बाजार बंद
दो बार ट्रेडिंग रोकने के बाद आखिरकार आज बाजार को करीब एक घंटे पहले ही बंद कर दिया जाएगा. अगर तीसरी बार भी लोअर सर्किट लगता है तो. ऐसा निवेशकों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है. सेबी के अनुसार, 4 जून को 2.30 बजे के बाद बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. सेबी की मंशा निवेशकों का पैसा डूबने से बचाना है, क्योंकि बाजार में आज लगातार गिरावट से लाखों करोड़ रुपये डूब गए.
क्या है बाजार में लोअर सर्किट का गणित
अगर निफ्टी में 2326 अंकों की गिरावट आती है तो लोअर सर्किट लग जाएगा. दोपहर 12.27 बजे 1,898 अंकों की गिरावट पर ट्रेडिंग कर रहा था. लोअर सर्किट 10 फीसदी यानी 2326 अंक गिरने पर लगता है. इसके बाद 15 फीसदी यानी 3489 अंकों की गिरावट और फिर 20 फीसदी यानी 4653 अंकों की गिरावट पर लोअर सर्किट लगाया जाएगा. ये सभी आंकड़े निफ्टी के लिए हैं.
Tags: BSE Sensex, Business news, Share market, Stock market todayFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 12:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed