चीन सीमा पर भी राफेल- तेजस की गर्जना पड़ोसी को भरोसे में लेने जा रहे PM मोदी

India-China Border News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत अपनी सीमाओं को दुश्‍मनों के लिए और ज्‍यादा अभेद्य बनाने में जुटा है. पाकिस्‍तान सीमा के बाद अब भारतीय सेना के तीनों अंग चीन बॉर्डर पर ड्रिल करने वाले हैं. वहीं, भारतीय वायुसेना ब्रह्मपुत्र के सीने पर शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत का प्रदर्शन करने जा रही है.

चीन सीमा पर भी राफेल- तेजस की गर्जना पड़ोसी को भरोसे में लेने जा रहे PM मोदी