क्या आप प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए ढूंढ रहें हैं नौकर पहले इस केस को पढ़ें

Udaipur News : उदयपुर पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी गैंग का पर्दाफाश किया है जो प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए घरेलू नौकर भेजकर लूट की वारदात को अंजाम देती है. यह गैंग नेपाल की है. वह नेपाली लोगों को घरेलू नौकर के तौर पर भेजती है. फिर रेकी कर लूटकर वापस नेपाल भाग जाते हैं.

क्या आप प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए ढूंढ रहें हैं नौकर पहले इस केस को पढ़ें
उदयपुर. अगर आप घर में काम करने के लिए किसी प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए घरेलू नौकर की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. उदयपुर पुलिस ने पिछले दिनों एक घर में हुई 22 लाख रुपये की लूट के मामले में एक गैंग को पकड़ा है. यह गैंग प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए घरेलू नौकर उपलब्ध करवाती है. बाद में अपने बंदे को वहां भेजकर घर की रेकी करवाती है. फिर मौका देखकर लूट की वारदात को अंजाम देती है. हालांकि पुलिस को अभी तक लूट की वारदात को अंजाम देने वाली नौकरनी नहीं मिली है. लेकिन उसकी गैंग का जरुर पर्दाफाश हो गया है. उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पिछले दिनों सुखेर थाना इलाके में एक परिवार के चार सदस्यों को उनकी नौकरानी ने बेहोशी की दवाई खिलाकर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. यह नौकरानी नेपाल की थी. वारदात के बाद नौकरानी और उसकी गैंग के बदमाश नेपाल फरार हो गए. पुलिस ने इन आरोपियों को तलाशने के लिये तीन राज्यों सहित नेपाल बोर्डर तक कड़ी मेहनत की. मास्टर माइंड बलबहादुर सहित तीन बदमाश पकड़े इसी बीच पुलिस को नेपाली लुटेरों की एक गैंग के बारे में पता चला जो प्लेसमेंट एजेंसी बनाकर नौकरों को घरों में भेजती और फिर लूट की वारदात को अंजाम देती है. उसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर नेपाली लुटेरों की गैंग के मास्टर माइंड बलबहादुर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बलबहादुर पूर्व में मेरठ में सात करोड़ रुपये की एक लूट के मामले में भी शामिल रहा था. गिरोह सौ से ज्यादा लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है उस पर यूपी पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. बलबहादुर के साथ पुलिस ने हीरा सिंह और अफजल नाम के दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन आरोपियों से देशभर की कई घटनाओं के बारे में जानकारी मिली है. सूत्रों की मानें तो नेपाली लुटेरों का यह गिरोह सौ से ज्यादा लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. नेपाली नौकरानी ने करीब 22 लाख की लूट को अंजाम दिया था एसपी गोयल ने बताया कि लूट की यह वारदात न्यू मॉर्डन कांप्लेक्स में रहने वाले संजय गांधी के घर पर हुई थी. संजय गांधी और उनकी पत्नी शिल्पा गांधी सहित उनके बेटे और बेटी को बेहोश कर जिस नेपाली नौकरानी ने करीब 22 लाख की लूट को अंजाम दिया था उसका नाम करीश्मा है. वह इसी गिरोह की सदस्य है. उसे भी इन्हीं लोगों ने प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए संजय के घर भेजा था. करीश्मा का वास्तविक नाम लक्ष्मी है. वह अब लूट में शामिल अपने साथियों के साथ नेपाल भाग चुकी है. पुलिस ने इस इस मामले काम ली गई कार को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही कार चालक भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. नेपाल के लोगों को बुलाकर नौकर के कार्य के लिये भेजते हैं नेपाली लुटेरों का यह गिरोह ऑनलाइन प्लेसमेंट के माध्यम से नेपाल के लोगों को बुलाकर नौकर के कार्य के लिये भेजते हैं. फिर मौका मिलते ही लूट की घटना को अंजाम देकर वापस नेपाल भाग जाते हैं. उसके बाद ये नये काम के लिये नए लोग तैयार करते हैं. बलबहादुर इस गिरोह का सरदार है. वह लूट की सभी घटनाओं को प्लान करने में शामिल रहा है. उदयपुर पुलिस को भले ही स्थानीय लूट की घटना में फिलहाल बड़ी सफलता नहीं मिली हैं. लेकिन उसने लूट की तफ्तीश के दौरान नेपाली लुटेरों की गैंग के मास्टर माइंड को दबोच लिया है. पुलिस अब नेपाल में करिश्मा उर्फ लक्ष्मी सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. Tags: Crime News, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 17:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed