VIDEO: किलर व्हेल से बचने के लिए 360 किलो की सील ने लगा दी नाव में छलांग डूबते-डूबते बचे 2 लोग

अर्नेस्ट और वीसिया गोडेक विक्टोरिया के पास पेडर-बे में मछली पकड़ रहे थे, जब उन्होंने अपनी बोट के पास 3 किलर व्हेल्स को देखा. उन्होंने सावधानी बरतते हुए नाव के इंजन को बंद कर दिया. दंपति ने कहा कि उन्होंने जल्द ही नाव के नीचे कुछ हलचल महसूस करनी शुरू की. वे दोनों कुछ समझ पाते, इतने में एक कैलिफोर्निया सी लायन ने दूसरी ओर से उनकी बोट पर छलांग लगा दी.

VIDEO: किलर व्हेल से बचने के लिए 360 किलो की सील ने लगा दी नाव में छलांग डूबते-डूबते बचे 2 लोग
टोरंटोः ब्रिटिश कोलंबिया तट पर मछली पकड़ने वाले दो नाविकों को उस वक्त झटका लगा, जब करीब 360 किलो की एक सी लायन (Sea Lion or Seal) ने उनकी छोटी नाव पर छलांग लगा दी. उनकी बोट समुंदर में पलट गई. दोनों नाविक डूबते डूबते रह गए. दरअसल, सी लायन या सील खुद को एक किलर व्हेल से बचाने के लिए पानी से छलांग मारकर नाव पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी. उसके वजन से नाव का बैलेंस बिगड़ गया और वह समुंदर में पलट गई. अर्नेस्ट और वीसिया गोडेक विक्टोरिया के पास पेडर-बे में मछली पकड़ रहे थे, जब उन्होंने अपनी बोट के पास 3 किलर व्हेल्स को देखा. उन्होंने सावधानी बरतते हुए नाव के इंजन को बंद कर दिया. दंपति ने कहा कि उन्होंने जल्द ही नाव के नीचे कुछ हलचल महसूस करनी शुरू की. वे दोनों कुछ समझ पाते, इतने में एक कैलिफोर्निया सी लायन ने दूसरी ओर से उनकी बोट पर छलांग लगा दी. अर्नेस्ट ने एक स्थानीय मीडिया आउटलेट से बातचीत में कहा, सील के वजन से हमारी नाव एक तरफ पूरी तरह झुक गई. मैं और वीसिया बोट का किनारा पकड़कर समुंदर में लटके हुए थे. पानी नाव में भरना शुरू हो गया. मैं बस उम्मीद कर रहा था कि हम पूरी तरह से न डूब जाएं. हालांकि, कुछ देर बाद नाव अपने आप सीधी हो गई और सी लायन वापस पानी में चली गई थी. नाव चला रहे मार्क मैलेसन ने अनुमान लगाया कि सील का वजन 700 से 800 पाउंड के बीच यानी करीब 300 से 360 किलो के बीच रहा होगा. उन्होंने सीटीवी न्यूज से कहा, अगर सी लायन नाव में उतरी होती, तो किसी को गंभीर चोट लग सकती थी. क्योंकि उसका वजन बहुत ज्यादा था और दांत भी नुकीले थे. वापस पानी में गिरने के बाद भी, सील किनारे की ओर बढ़ते हुए नाविकों का पीछा करती रही. किलर व्हेल को देखने वाली नाव पर सवार लोगों ने थोड़ी दूर से ही इस घटना की तस्वीरें खींच लीं और वीडियो बना लिया. किलर व्हेल को ऑर्का के नाम से भी जाना जाता है. यह मछली डॉलफिन और व्हेल की प्रजाति की ही होती है. लेकिन शिकार के मामले में किसी तेज दांतों वाली शार्क से भी ज्यादा खतरनाक होती है. किलर व्हेल को समुद्र का भेड़िया भी कहा जाता है. क्योंकि ये भी भेड़ियों की तरह झुंड में शिकार करती हैं. इनका सबसे पसंदीदा शिकार सी लायन या जिसे सील भी कहते हैं, होती हैं. कई बार ऐसे मामले देखे जाते हैं, जब सील का शिकार करने के चक्कर में किलर व्हेल पानी से निकलकर समुद्र तट पर आ जाती है और रेत में फंस जाती है. वहीं, सील पानी के अलावा समुद्र तट पर भी रह सकती हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Social Viral, Trending news in hindiFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 09:59 IST