नई दिल्ली. अगर आपने कभी प्लेन में सफर किया होगा तो आपने इस बात पर ध्यान दिया होगा कि फ्लाइट के अंदर होने वाली अनाउंसमेंट या तो हिंदी में होती है या फिर अधिकांश तौर पर इंग्लिश में. लेकिन क्या आपने कभी पंजाबी में अनाउंसमेंट सुना है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पायलट का वीडियो काफी मजेदार है क्योंकि वह पंजाबी भाषा में अनाउंसमेंट करता हुआ नजर आ रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में इंडिगो की फ्लाइट के ये कैप्टन पंजाबी में यात्रियों का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. फ्लाइट में सफर कर रहे लोग उस वक्त हैरान हो गए जब फ्लाइट के कैप्टन ने पंजाबी और साथ में अंग्रेजी भाषा में लोगों के स्वागत के साथ-साथ टिप्स देने लगा.
इंडिगो की यह फ्लाइट बेंगलुरू से चंडीगढ़ जा रही थी. पायलट में अनाउंसमेंट करते हुए सबसे पहले अंग्रेजी में कहा कि बाईं और बैठे यात्री अपने फोटोग्राफी स्किल का प्रदर्शन कर सकेंगे. जबकि दाईं और बैठे लोग हैदराबाद को देखेंगे. फिर पंजाबी में कैप्टन ने कहा कि बाईं ओर के यात्री जयपुर को देखेंगे. जबकि दूसरी ओर आप भोपाल को देख सकेंगे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग फ्लाइट के इस कैप्टन को खूब पसंद कर रहे हैं. Like a boss! Bangalore – Chandigarh indigo flight commander Rajdeep Singh ex Indian Navy pilot@IndiGo6E @IndiannavyMedia pic.twitter.com/FEBAHFI6Bl
— Zeenat Dar (@zeenat_daar93) August 24, 2022
हर आम फ्लाइट की तरह इस फ्लाइट में भी यात्रा शुरू करने से पहले कप्तान लोगों को कुछ टिप्स देते हुए नजर आए. लेकिन यह उनका अंदाज आम पायलट से कुछ अलग हटकर रहा. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि अब वे भी इस फ्लाइट में सफर करना पसंद करेंगे. यह वीडियो क्लिप डेढ़ मिनट का है, जो बेहद ही मजेदार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indigo, Viral videoFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 05:00 IST