जज कैश विवाद: कॉज लिस्ट में X का नामअंदर जस्टिस वर्मा ने दी ऐसी दलीलें फिर

Yashwant Varma Cash Discovery Row:जस्टिस वर्मा के सरकारी आवास से जला कैश मिलने का मामला एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार जस्टिस यशवंत वर्मा सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने ⁠X यानी एक सांकेतिक नाम से याचिका दाखिल की है. यशवंत वर्मा ने लोकसभा स्पीकर के तीन सदस्यीय कमेटी के गठन को चुनौती दी है. उन्होंने कमेटी को अवैध बताया है और अब सुप्रीम कोर्ट इस पर विचार करने को तैयार है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

जज कैश विवाद: कॉज लिस्ट में X का नामअंदर जस्टिस वर्मा ने दी ऐसी दलीलें फिर