ED चार्जशीट में पाक नागरिक अजद मलिक क्या बंगाल बन रहा सुरक्षित ठिकाना

West Bengal News: ईडी की चार्जशीट में अजद मलिक उर्फ पाकिस्तानी नागरिक आजाद हुसैन का नाम सामने आया है. जांच में खुलासा हुआ कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को फर्जी आधार, पैन और पासपोर्ट उपलब्ध कराए गए. हवाला और फॉरेक्स कनेक्शन ने इस केस को और गंभीर बना दिया है. आइए पढ़ते हैं इसके बारे में डिटेल में.

ED चार्जशीट में पाक नागरिक अजद मलिक क्या बंगाल बन रहा सुरक्षित ठिकाना