सुबह 6 बजे बुलडोजर लेकर पहुंचे MCD कर्मचारी तोड़ दी मस्जिद की दीवारें तभी

उत्तर पश्चिम दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मंगलवार को खूब हंगामा देख गया. दरअसल यहां एमसीडी के अधिकारी सुबह 6 बजे बुलडोजर लेकर पहुंच गए और मस्जिद की दीवारें ढहाने लगे. इस घटना को लेकर वहां लोगों में काफी गुस्सा देखा गया.

सुबह 6 बजे बुलडोजर लेकर पहुंचे MCD कर्मचारी तोड़ दी मस्जिद की दीवारें तभी
नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मंगलवार को खूब हंगामा देख गया. दरअसल यहां एमसीडी के अधिकारी अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत मंगलवार तड़के बुलडोजर लेकर पहुंच गए. वे एक मस्जिद के कुछ हिस्से को गिराने वाले थे, तभी वहां भारी संख्या में लोग जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एमसीडी के कर्मचारी मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक में स्थित मस्जिद के अवैध अतिक्रमण वाले हिस्सों को ढहाने के लिए वहां गए थे. इस दौरान स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी भी उनके साथ थी. अधिकारी ने कहा कि सुबह छह बजे जैसे ही तोड़फोड़ अभियान शुरू हुआ, स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. यह भी पढ़ें- स्पेस स्टेशन में फंस गईं सुनीता विलियम्स, बोइंग के कैप्सूल ने दिया धोखा, एलन मस्क बनेंगे NASA के मसीहा! बाहरी दिल्ली के पुलिस कमिश्नर जिमी चिराम ने कहा कि कुछ लोगों ने मस्जिद के हिस्से ढहाए जाने का विरोध किया, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि कुछ दीवारें गिराए जाने के बाद अभियान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, क्योंकि अतिक्रमण के कुछ हिस्सों को हटाने के लिए भारी मशीनरी की जरूरत है. यह भी पढ़ें- लोकसभा में इशारा करते रहे राहुल गांधी, बढ़ते चले गए कांग्रेस सांसद, फिर हुआ कुछ ऐसा कि शपथ रोककर… अतिक्रमण के खिलाफ इस अभियान के दौरान पथराव किए जाने की खबरें आई थीं, हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है. वहीं मस्जिद के कुछ हिस्सों यह कार्रवाई करने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. Tags: Delhi MCD, Delhi news, UP bulldozer actionFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 14:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed