क्या नीट यूजी री एग्जाम होना चाहिए एक्सपर्ट दे रहे हैं कई तरह के ऑप्शन

NEET UG 2024 Re Exam: इस साल करीब 23 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. नीट यूजी पेपर लीक होने से पूरी परीक्षा ही जांच के दायरे में आ गई है. कई अभ्यर्थी नीट यूजी री एग्जाम करवाए जाने के पक्ष में हैं. वहीं, कई इसके खिलाफ भी हैं. जानिए नीट यूजी री एग्जाम के अन्य विकल्प क्या हो सकते हैं.

क्या नीट यूजी री एग्जाम होना चाहिए एक्सपर्ट दे रहे हैं कई तरह के ऑप्शन
नई दिल्ली (NEET UG 2024 Re Exam). नीट यूजी परीक्षा 05 मई को हुई थी. इस साल कई परीक्षा केंद्रों से नीट यूजी पेपर लीक होने की खबरें सामने आईं थीं. नीट यूजी रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया था. उसमें 67 स्टूडेंट्स को रैंक 1 मिलने से यह परीक्षा शक के घेरे में आ गई थी. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी रिजल्ट को चैलेंज किया था. कई परीक्षार्थी और एक्सपर्ट नीट यूजी री एग्जाम की डिमांड कर रहे हैं. बता दें कि नीट यूजी मामला फिल्हाल सुप्रीम कोर्ट में है. इस साल 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन किया था. इनमें से करीब 23 लाख ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम दिया था. नीट यूजी रिजल्ट जारी होने पर पता चला कि एक ही परीक्षा केंद्र के कई स्टूडेंट्स ने टॉप मार्क्स हासिल किए हैं (NEET UG Result 2024). नीट यूजी पेपर लीक के बाद इस तरह के रिजल्ट ने भी पूरी परीक्षा पर सवाल खड़े कर दिए. जानिए नीट यूजी री एग्जाम के अन्य विकल्प क्या हो सकते हैं. क्या नीट यूजी री एग्जाम हो सकता है? किसी भी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए एक पूरे सिस्टम की जरूरत पड़ती है. नीट यूजी री एग्जाम आयोजित करवा पाना आसान नहीं होगा. इसके लिए परीक्षा केंद्र तय करने होंगे, फिर से एडमिट कार्ड जारी करने होंगे, नया पेपर ड्राफ्ट करना होगा, इनविजिलेटर्स की ड्यूटी लगानी होगी आदि. नीट यूजी पेपर लीक मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होगी. उसी में स्पष्ट होगी कि नीट यूजी री एग्जाम सभी परीक्षार्थियों के लिए होगा या कुछ के लिए. यह भी पढ़ें- UPSC में नॉन क्रीमी लेयर क्या है? IAS पूजा खेडकर ने इसका फायदा कैसे उठाया? 1- क्या कुछ परीक्षार्थियों के लिए री एग्जाम हो सकता है? कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि नीट यूजी री एग्जाम कुछ परीक्षार्थियों के लिए आयोजित किया जा सकता है. इसका मतलब है कि परीक्षा सभी श्रेणियों के टॉप 1 लाख स्टूडेंट्स के लिए आयोजित करवा सकते हैं. इसमें कम रिसोर्सेस लगेंगे. इसे डिफेंडर एग्जाम कहा जाता है (NEET UG Defender Exam). 2- क्या नीट यूजी स्कोर नॉर्मलाइज किए जा सकते हैं? बहुत लोगों ने नीट रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन की सलाह दी है. अगर नीट यूजी परीक्षा में प्रश्नों के कठिनाई स्तर में अंतर है तो डिफेंडर एग्जाम में उसे नॉर्मलाइज किया जा सकता है. इससे स्कोर को एक मानक पर लाने में मदद मिलेगी. 3- क्या स्कोर सीमा तय कर सकते हैं? जो स्टूडेंट्स नीट यूजी री एग्जाम देंगे, उनके अंकों को टैली किया जा सकता है. अगर वह पिछली परीक्षा के अंकों से 5% कम स्कोर करते हैं तो उनके पुराने अंकों को मान्यता दी जाएगी. लेकिन अगर अंतर ज्यादा हुआ तो नया स्कोर दर्ज किया जाएगा. 4- क्या इससे अनफेयर मीन्स से पास होने वालों की पहचान होगी? नीट यूजी डिफेंडर एग्जाम के जरिए अनफेयर मीन्स से पास होने वालों की पहचान की जा सकेगी. इस परीक्षा के जरिए उन स्टूडेंट्स को मार्क किया जा सकेगा, जिन्होंने पिछले एग्जाम में कोई भी गड़बड़ की होगी. नीट यूजी डिफेंडर एग्जाम में स्टूडेंट्स की संख्या कम होने से खर्च भी कम होगा. यह भी पढ़ें- इस राज्य ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, 4960 उम्मीदवार सफल Tags: Medical Education, NEET, Neet exam, Paper LeakFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 08:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed