मराठी फिल्म हर-हर महादेव विवाद: NCP नेता जितेंद्र आव्हाड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Marathi film Har Har Mahadev controversy: महाराष्ट्र में मराठी फिल्म हर-हर महादेव को लेकर हुए जमकर बवाल और हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए गए NCP नेता जितेंद्र आव्हाड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. NCP नेता जितेंद्र आव्हाड को थाने पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जितेंद्र पर फिल्म देखने आए एक शख्स के साथ मारपीट करने का आरोप था.

मराठी फिल्म हर-हर महादेव विवाद: NCP नेता जितेंद्र आव्हाड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
मुंबई. महाराष्ट्र में मराठी फिल्म हर-हर महादेव को लेकर हुए जमकर बवाल और हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए गए NCP नेता जितेंद्र आव्हाड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. NCP नेता जितेंद्र आव्हाड को थाने पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जितेंद्र पर फिल्म देखने आए एक शख्स के साथ मारपीट करने का आरोप था. वहीं जितेंद्र की गिरफ्तारी पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने शिंदे सरकार के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन भी किया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मराठी फिल्म हर-हर महादेव को लेकर जमकर बवाल काटा जा रहा है. आरोप लगा है कि फिल्म में कुछ तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है. एनसीपी लगातार फिल्म में दिखाए जाने वाले गलत तथ्यों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. लोगों को भी हॉल में फिल्म देखने से रोका जा रहा है. एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड पर आरोप है कि उन्होंने शो देखने आए एक शख्स के साथ मारपीट की, उनकी तरफ से शो को रोकने का प्रयास भी किया गया. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद थाने पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. इसके बाद जितेंद्र आव्हाड को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. विरोध में एनसीपी ने किया प्रदर्शन मराठी फिल्म हर-हर महादेव के विरोध में जितेंद्र आव्हाड की गिरफ्तारी पर एनसीपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस फिल्म में गलत तथ्यों को दिखाया गया है. इससे उनकी भावना को ठेस पहुंच रही है. इसका विरोध जारी रहेगा. उनके नेता जितेंद्र आव्हाड को पुलिस ने गलत तरीके से गिरफ्तार किया है. इसी के साथ कई जगह एनसीपी ने प्रदर्शन किया. कई जगहों पर सड़क जाम कर हंगामा काटा गया. प्रदर्शन रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं सिनेमाघरों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Maharashtra News, Mumbai News, Mumbai police, NCPFIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 17:31 IST