32 शहरों से कनेक्‍ट हुआ जयपुर एयरपोर्ट साल भर में बढ़ा 68% इंटरनेशनल ATM

Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट की पहुंच देश-विदेश के करीब 32 शहरों तक हो गई है. अब जयपुर एयरपोर्ट से आप 26 डोमेस्टिक और 6 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट ले सकते हैं. जयपुर की बढ़ती कनेक्टिविटी का असर पैसेंजर की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी में भी देखा गया है.

32 शहरों से कनेक्‍ट हुआ जयपुर एयरपोर्ट साल भर में बढ़ा 68% इंटरनेशनल ATM
Jaipur Airport: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट हर दिन सफलता की तरफ अपना नया कदम बढ़ा रहा है. नवंबर के महीने में जयपुर एयरपोर्ट ने दो बड़ी उपलब्धियां दर्ज की हैं. पहली उपलब्धि नवंबर के महीने में रिकॉर्ड यात्रियों का आवागमन है. वहीं, दूसरी उपलब्धि इंटरनेशनल पैसेंजर का जयपुर एयरपोर्ट की तरफ बढ़ता रुझान है. नंबर 23 से नवंबर 24 की तुलना करें तो इंटरनेशनल पैसेंजर की संख्‍या में करीब 68 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी हुई है. जयपुर एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, नवंबर के महीने में जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्‍या करीब 5.6 लाख रही, जिसमें डोमेस्टिक पैसेंजर की संख्‍या 5.13 लाख और इंटरनेशनल पैसेंजर की संख्‍या 44,012 है. यह आंकड़ा नवंबर 2023 की तुलना में करीब 17 प्रतिशत से अधिक है. वहीं, अक्टूबर की तुलना में नवंबर 2024 में जयपुर एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल पैसेंजर की संख्‍या में क्रमशः 12% और 19% की वृद्धि दर्ज की गई है. यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹4999 में कीजिए विदेश के 5 शहरों की सैर, इंडिगो लेकर आया इंटरनेशनल ऑफर धमाका, जानें क्‍या है खास… यदि आप एक जनवरी से 31 मई के बीच इंटरनेशनल टूर प्‍लान कर रहे हैं तो इंडिगो एयरलाइंस इंटरनेशनल सेल आपके काम की हो सकती है. इंडिगो एयरलाइंस ने 4999 रुपए में कुछ गंतव्‍यों के लिए ऑफर जारी किए हैं. इन गंतव्‍यों के लिए 20 दिसंबर तक टिकट बुक कराई जा सकती हैं. रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा एटीएम जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के आवागमन के साथ एयर ट्रैफिक मूवमेंट में भी रिकॉर्ड लेवल पर बढ़ोत्‍तरी हुई है. नवंबर 2024 में जयपुर एयरपेार्ट का एयर ट्रैफिक मूवमेंट 4,548 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गया है. नवंबर 2023 की तुलना में बात करें तो इस समयावधि में करीब 68 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. इस वृद्धि में जयपुर से ऑपरेट होने वाली सलाम एयरवेज और एतिहाद एयरवेज का बड़ा योगदान है. यह भी पढ़ें: पैसेंजर ने पहन रखा था 1KG का अंडरवियर, एयरपोर्ट पर तलाशी के लिए उतरवाए गए कपड़े, हुआ चौंकाने वाला बड़ा खुलासा… आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में दो ऐसे यात्रियों को पकड़ा गया है, जो करीब एक किलो भार का अंडरवियर पहनकर आए थे. तलाशी के दौरान, जब इन दोनों के कपडे उतरवाए गए तो सामने का नजारा देख सभी कोई हैरान रह गया. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. 32 डेस्टिनेशन से कनेक्‍ट हुआ जयपुर जयपुर एयरपोर्ट से एयर ट्रैफिक मूवमेंट और पैसेंजर की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी की बड़ी वजह जयपुर एयरपोर्ट की बेहतर हुई कनेक्टिविटी भी है. बीते कुछ महीनों में जयपुर एयरपोर्ट ने अपनी कनेक्टिविटी का विस्‍तार करते हुए 32 डेस्टिनेशन तक पहुंचा दिया है, जिसमें 26 घरेलू शहरों और छह अंतरराष्ट्रीय गंतव्य शामिल हैं. अब देश विदेश के इन 36 शहरों से जयपुर के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्‍ध है. Tags: Airport Diaries, Jaipur Airport, Jaipur newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 13:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed