RAS परीक्षा पास करके बना SDM बेच दी IAS टीना डाबी के इलाके की जमीन

Ramsar SDM Story, IAS Tina Dabi: सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करके लाखों युवाओं का सपना DM, SDM बनने का रहता है, लेकिन कई बार इन सरकारी नौक‍रियों में आने के बाद कुछ काम ऐसे हो जाते हैं, जो करियर और साख पर दाग लगा देता है. यह कहानी भी कुछ ऐसी ही है...

RAS परीक्षा पास करके बना SDM बेच दी IAS टीना डाबी के इलाके की जमीन
Ramsar SDM Story, IAS Tina Dabi: काफी मेहनत और पढ़ाई लिखाई के बाद किसी का सेलेक्‍शन आईएएस (IAS), पीसीएस (PCS) जैसे प्रशासनिक सेवाओं में होता है, लेकिन कई बार सरकारी नौकरी मिलने के बाद कुछ लोग ऐसे काम कर देते हैं, जो सुर्खियां बन जाती हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्‍थान में सामने आया है. जहां एक एसडीएम किसानों की 2350 बीघा जमीन सस्ते दामों में खरीदकर सोलर कंपनियों को लाखों में बेच दी. खास बात यह है कि यह इलाका चर्चित आईएएस टीना डाबी के कार्य क्षेत्र में आता है. आइए जानते हैं कि ये अधिकारी कौन हैं? Rajasthan News: यह मामला राजस्‍थान के बाड़मेर जिले का है कभी यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की टॉपर रहीं टीना डाबी इन दिनों बाड़मेर की जिलाधिकारी हैं. उसी इलाके में रामसर क्षेत के एसडीएम अनिल जैन पर किसानों की 2350 बीघा जमीन सस्ते दामों में खरीदकर सोलकर कपंनियों को लाखों में बेचने का आरोप लगा है. इलाके के गागरिया स्‍टेशन के ग्रामीणों ने इस संबंध में आईएएस टीना डाबी को ज्ञापन सौंपा है, जिसके बाद यह एसडीएम चर्चा में हैं. RAS Officer Anil Jain: RAS परीक्षा पास करके बने थे अधिकारी अनिल जैन राजस्‍थान एडमिस्‍ट्रेशन सर्विसेज (Rajasthan Administrative Service 2024) की परीक्षा के माध्‍यम से प्रशासिनक सेवा में आए थे. वह आरएएस परीक्षा (RAS Exam) पास करके एसडीएम बने थे. एसडीएम बनने के बाद वह कई अलग अलग जगहों पर तैनात रहे. इनदिनों वह बाड़मेर जिले के रामसर उपखंड अधिकारी (SDM) के पद पर थे. जिसके बाद उन पर कई तरह के आरोप लगे हैं. कहा जा रहा है कि उन्‍होंने इलाके की 2350 बीघा जमीन अपने परिवार के लोगों के नाम पर रजिस्‍ट्री कराकर एक कंपनी को बेच दी है. इस घटना के बाद आईएएस टीना डाबी भी चौंक गई हैं. लोगों ने उनसे इसकी शिकायत की है. Tags: IAS Tina Dabi, Rajasthan news, UPSC, Upsc exam, UPSC ExamsFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 13:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed