SIR-वक्फ-बागी हुमायूं: ममता का खेला बिगाड़ने में BJP की मदद करेगी तिकड़ी
अल्पसंख्यक वोटरों को खुश करने के लिए ममता बनर्जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. इमामों की तनख्वाह तय करना हो या धार्मिक जुलूसों का आयोजन हो; ममता हमेशा उनके साथ खड़ी रही हैं. लेकिन अब स्थिति बदल गई है. ममता बनर्जी की ही पार्टी के एक विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मसिजद का राग छेड़ कर ममता को हलकान कर दिया है. पहले से ही SIR और वक्फ कानून के मुद्दे पर ममता अल्पसंख्यकों के निशाने पर आ गई हैं. अब हुमायूं कबीर ने उनकी जमीन कमजोर करने का बीड़ा उठा लिया है.