320 KM की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन पर बड़ा अपडेट मंत्री ने दी खुशखबरी

Bullet Train Update: भारत में मुंबई से अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी है. इसको को लेकर हाई-स्‍पीड ट्रेन ट्रैक नेटवर्क बिछाया जा रहा है. निर्माण कार्य का बड़ा हिस्‍सा पूरा भी हो चुका है. इस बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ी खुशखबरी है.

320 KM की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन पर बड़ा अपडेट मंत्री ने दी खुशखबरी
नई दिल्ली. देश में हाई-स्‍पीड रेल नेटवर्क को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के प्रोजेक्‍ट पर लगातार काम चल रहा है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट का काफी निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है. इन सबके बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ी खुशखबरी दी. उन्‍होंने कहा कि बुलेट ट्रेन सेवा का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिए ऑटोमेटेड रेनफॉल मॉनिटरिंग सिस्‍टम लगाई जाएगी, ताकि मूसलाधार बारिश में 320 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ने वाली हाई-स्‍पीड ट्रेन सुरक्षित तरीके से चल सके. अश्विनी वैष्णव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बुलेट ट्रेन सेवाओं के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक ऑटोमेटेड रेनफॉल मॉनिटरिंग सिस्‍टम को अपनाया गया है. यह सिस्‍टम उन्नत उपकरण प्रणाली से सुसज्जित वर्षामापी यंत्रों का इस्तेमाल करके बारिश को लेकर रियल टाइम डाटा प्रदान करेगी.’ बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का निर्माण कर रही नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के अनुसार ट्रैक रखरखाव केंद्र ट्रैक के पास स्थापित वर्षा गेज द्वारा उत्पन्न आंकड़ों की निगरानी करेगा. द‍िल्‍ली से पटना सिर्फ 3 घंटे में! यूपी-बिहार के इन जिलों से 350 KM की स्पीड से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जानें सबकुछ https://hindi.news18.com/news/bihar/patna-delhi-howrah-bullet-train-will-pass-through-uttar-pradesh-ayodhya-varanasi-to-patna-buxar-know-1660-km-high-speed-rail-route-map-status-cost-8402645.html इस तरह काम करेगा ऑटोमेटेड सिस्‍टम NHSRCL के एक अधिकारी ने कहा, ‘इन आंकड़ों को ट्रेन यातायात नियंत्रक के साथ साझा किया जाता है, ताकि ट्रेन की गति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं के कार्यान्वयन की सलाह दी जा सके.’ उन्होंने आगे बताया कि चूंकि ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी, इसलिए इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर मिनट सावधानी बरती जा रही है. रेल मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर बुलेट ट्रेन परियोजना के पहले चरण गुजरात के सूरत और बिलिमोरा के बीच 50 किलोमीटर लंबे खंड के अगस्त 2026 तक पूरा होने की घोषणा की है. NHSRCL के अनुसार, बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी अधिकतम गति से चलेगी और 508 किलोमीटर की दूरी दो घंटे और 58 मिनट में तय करेगी, जिसमें सभी 10 स्टेशनों पर इसका ठहराव समय भी शामिल है. मुंबई से अहमदाबाद के बीच 12 स्‍टेशन बुलेट ट्रेन मुंबई से शुरू होगी और 10 स्टेशनों अर्थात ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद और अहमदाबाद को कवर करने के बाद साबरमती पर समाप्त होगी. बुलेट ट्रेन परियोजना में 508 किलोमीटर में से 352 किलोमीटर गुजरात और दादर एवं नगर हवेली में पड़ता है, जबकि शेष 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में है. इसमें कुल 12 स्टेशन हैं, जिनमें से 8 गुजरात में और 4 महाराष्ट्र में हैं. Tags: Ashwini Vaishnaw, Bullet train, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 21:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed