Tamilnadu: कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में जमकर हाथापाई हिंसक झड़प में 4 कार्यकर्ता घायल ये थी वजह
Tamilnadu: कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में जमकर हाथापाई हिंसक झड़प में 4 कार्यकर्ता घायल ये थी वजह
Tamilnadu News: चेन्नई में कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में दो समूहों के बीच मंगलवार रात जमकर हंगामा हुआ. यह हंगामा इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई पर आ गई. यह हिंसक झड़प टीएनसीसी कोषाध्यक्ष और नंगुनेरी विधायक रूबी आर मनोहरन के समर्थकों के बीच हुई है. हिंसक झड़प में कांग्रेस के चार कार्यकर्ता घायल हुए हैं.
हाइलाइट्सहिंसक झड़प टीएनसीसी कोषाध्यक्ष और नंगुनेरी विधायक रूबी आर मनोहरन के समर्थकों के बीच हुई है.इस हिंसक झड़प में कांग्रेस के चार कार्यकर्ता घायल हुए हैं. कांग्रेस मुख्यालय में निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी के झंडे को फहराने पर चर्चा हो रही थी.
चेन्नई. चेन्नई में कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में दो समूहों के बीच मंगलवार रात जमकर हंगामा हुआ. यह हंगामा इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई पर आ गई. दरअसल तमिलनाडु से जा चुकी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी का झंडा फहराने पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान झड़प की बात सामने आई है. यह हिंसक झड़प टीएनसीसी कोषाध्यक्ष और नंगुनेरी विधायक रूबी आर मनोहरन के समर्थकों के बीच हुई है.
TOI के अनुसार टीएनसीसी मुख्यालय सत्यमूर्ति भवन में हुई झड़प में कम से कम चार पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. पार्टी ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हाल ही में कांग्रेस के दो प्रखंड अध्यक्षों कलक्कड़ और नंगुनेरी के चुनाव परिणामों की घोषणा से क्षुब्ध मनोहरन के समर्थक पांच बसों में सवार होकर पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे. आरोप यह था कि ब्लॉक अध्यक्षों, तिरुनेलवेली पूर्वी डीसीसी अध्यक्ष केपीके जयकुमार के समर्थकों को स्थानीय विधायक मनोहरन की जानकारी के बिना चुना गया था.
यह विरोध टीएनसीसी अध्यक्ष के. एस. अलागिरी द्वारा एआईसीसी सचिवों, पूर्व टीएनसीसी अध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्षों, पूर्व विधायकों और सांसदों और मौजूदा विधायकों और सांसदों के साथ संसद चुनावों पर चर्चा करने और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के झंडे के खंभे लगाने के लिए निर्धारित बैठक के दौरान हुआ.
EXCLUSIVE: CBI को सौंपी जा सकती है श्रद्धा हत्याकांड की जांच, आसान नहीं सबूत जुटाने का काम
इस बैठक में शामिल पार्टी के एक नेता ने बताया कि जब मनोहरन ने जोर देकर कहा कि पार्टी के भीतर हुए चुनाव को रद्द कर दिया जाना चाहिए तो अलागिरी ने कहा कि टीएनसीसी प्रमुख के रूप में उन्होंने कभी भी चुनावों में हस्तक्षेप नहीं किया और उनके पास इस तरह की भूमिका निभाने की कोई शक्ति नहीं थी. क्योंकि पार्टी के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा इसकी देखरेख की जाती थी. वहीं अलागिरी ने ‘अराजक तत्वों’ के खिलाफ पार्टी आलाकमान द्वारा कड़ी कार्रवाई की मांग की. बाद में पुलिस ने घायल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रेस्क्यू किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Congress, Tamilnadu news, ViolenceFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 11:14 IST