ब्यूटी विद ब्रेन है बंगाल की बेटी सिर्फ 23 साल की उम्र में बन गई सरकारी अफसर
ब्यूटी विद ब्रेन है बंगाल की बेटी सिर्फ 23 साल की उम्र में बन गई सरकारी अफसर
Tamali Saha IFS UPSC Success Story: हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं. कुछ अपने पहले प्रयास में सफल हो जाते हैं तो कुछ को कई सालों का वक्त लग जाता है. पश्चिम बंगाल की तमाली साहा ने कम उम्र में अपने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. वह आईएफएस यानी भारतीय वन सेवा में सरकारी अफसर हैं.
नई दिल्ली (Tamali Saha IFS UPSC Success Story). यूपीएससी परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. हर साल लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा देते हैं, जिनमें से कुछ ही सफल होकर सरकारी अफसर बनने का सपना पूरा कर पाते हैं. बंगाल की तमाली साहा ने कम उम्र में और अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की भारतीय वन सेवा परीक्षा पास कर ली (UPSC Exam). वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
तमाली साहा का सोशल मीडिया अकाउंट देखकर लोग अक्सर धोखा खा जाते हैं (Tamali Saha IFS Instagram). उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहना गलत नहीं होगा. वह सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की झलकियां शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई बंगाल से पूरी की है. तमाली साहा चाहती तो आईएएस या आईपीएस अफसर भी बन सकती थीं, लेकिन उन्होंने भारतीय वन सेवा को प्राथमिकता दी. जानिए आईएफएस तमाली साहा कौन हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई पूरी की है.
Tamali Saha UPSC: कॉलेज में बोए सपने के बीज
तमाली साहा पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती यानी स्कूली पढ़ाई-लिखाई यहीं से पूरी की है. इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए वह पश्चिम बंगाल की राजधानी यानी कोलकाता आ गई थीं. यहां उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी से जूलॉजी में डिग्री हासिल की. तमाली साहा ने कॉलेज के दिनों में ही सिविल सर्विसेस में जाने का सपना देख लिया था. इसीलिए वह कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी करने लगी थीं.
यह भी पढ़ें- गूगल में चाहिए नौकरी तो कर लें ये कोर्स, चुटकियों में मिलेगा लाखों का पैकेज
Tamali Saha IFS Biography: पहले अटेंप्ट में पास कर ली परीक्षा
तमाली साहा ने साल 2020 में जूलॉजी में ग्रेजुएशन पूरा किया था. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की परीक्षा दी. अपनी काबिलियत के दम पर वह अपने पहले ही प्रयास में इसमें सफल हो गईं. यूपीएससी आईएफएस परीक्षा में 94वीं रैंक हासिल कर वह सरकारी अफसर बन गई थीं. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 23 साल थी. उन्हें पश्चिम बंगाल कैडर अलॉट किया गया है. वह होम कैडर में ही अपनी सेवाएं दे रही हैं.
यह भी पढ़ें- गलती से भी इन कोर्स की न करें पढ़ाई, खत्म हो गई वैल्यू, नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी
Tamali Saha IFS Rank: ट्रेनिंग के बाद बनीं अफसर
सरकारी नौकरी का लक्ष्य हासिल करने के लिए तमाली साहा ने डबल मेहनत की. इसके साथ ही उनकी लगन को भी इसका श्रेय दिया जाता है. उन्होंने ऑल इंडिया 94वीं रैंक हासिल कर भारतीय वन सेवा को चुना (Tamali Saha IFS Rank). वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बनाई हुई पेंटिंग्स की फोटोज़ शेयर की हैं. इससे पता चलता है कि ब्यूटी विद ब्रेन तमाली साहा एक अच्छी आर्टिस्ट भी हैं.
Tags: Civil Services, Success Story, Upsc examFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 13:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed