सावधान! सोशल मीडिया पर शरू हो गया डिजिटल गश्त 2 लड़के पहुंच गए हवालात में
सावधान! सोशल मीडिया पर शरू हो गया डिजिटल गश्त 2 लड़के पहुंच गए हवालात में
Digital Patrollingi in Social Media: दिल्ली पुलिस अब अपराधियों का पीछा केवल गलियों में नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम और फेसबुक की रील्स में भी कर रही है. उत्तर-पूर्वी जिले के वेलकम थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले एक किशोर और उसके साथी रहमान को गिरफ्तार किया है. एक फोटो ने पुलिस को आरोपी के घर तक पहुंचा दिया और मौके से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गई. अगर आप भी सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाने के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि पुलिस की साइबर सेल की पैनी नजर आपके हर स्टेटस पर है.