नई दिल्ली: चंपई सोरेन पर सस्पेंस खत्म हो गया है. चंपई सोरेन अब भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले जेएमएम के लिए यह बड़ा झटका है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कन्फर्म किया है कि चंपई सोरेन भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भाजपा में शामिल होंगे. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि सोरेन 30 अगस्त को रांची में पार्टी में शामिल होंगे.
हिमंत बिस्व सरमा यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सोरेन की मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह-प्रभारी शर्मा भी बैठक में शामिल थे. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के दिग्गज आदिवासी नेता चंपई सोरेन जी ने कुछ समय पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की. वह 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल होंगे.’
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता सोरेन ने पार्टी नेतृत्व पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया था और घोषणा की थी कि वह जल्द ही अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में फैसला करेंगे. यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
Tags: Champai soren, Himanta biswa sarma, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 05:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed