नई वंदेभारत ट्रेन होगी अलग यहां देखें इसकी खासियत

नई वंदेभारत ट्रेन पुरानी दोनों ट्रेनों से अलग होंगी. इनमें कई नई तरह की सुविधाएं जोड़ी गयीं हैं, जिससे यात्रियों को पहले की तुलना में अधिक सुविधाजनक सफर कराया जा सके. नई वंदेभारत ट्रेन के आज आईसीएफ चेन्‍नई से बाहर निकलकर ट्रैक पर आने की उम्‍मीद है. रेल मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव स्‍वयं कोच फैक्‍ट्री निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं. आइये जानें नई वंदेभारत ट्रेन की खासियत.

नई वंदेभारत ट्रेन होगी अलग यहां देखें इसकी खासियत
नई दिल्‍ली. नई वंदेभारत ट्रेन (New Vande Bharat) पुरानी दोनों ट्रेनों से अलग होंगी. इनमें कई नई तरह  की सुविधाएं जोड़ी गयी हैं, जिससे यात्रियों को पहले की तुलना में अधिक सुविधाजनक सफर कराया जा सके. नई वंदेभारत ट्रेन के आज आईसीएफ चेन्‍नई (ICF Chennai) से बाहर निकलकर ट्रैक पर आने की उम्‍मीद है. जहां पर ट्रेन का लगातार कई तरह का परीक्षण किया जाएगा. आइये जानें नई वंदेभारत ट्रेन की खासियत. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नई वंदेभारत ट्रेन में तकनीकी रूप में भी कई बदलाव किए गए हैं. इनकी सीटों में बदलाव किया गया है. मौजूदा वंदेभारत में सीट का पिछला हिस्‍सा ही मूव कर सकता है, जबकि आने वाले वाली ट्रेन सेट में पूरी सीट सुविधा अनुसार मूव कराई जा सकेगी. फ्लाइट जैसा सीटों का लुक ट्रेन की सीटों का लुक फ्लाइट जैसा किया गया है. जैसे फ्लाइट में एजल सीट लिखा होता है. इसमें भी यात्रियों को इस तरह की सीटें मसलन विंडो, एजल जैसी मिलेगी. फायर अलार्म फायर अलार्म भी लगाया गया. ट्रेन में आग लगने की स्थित में या धुआं उठने पर अलार्म बजने लगेगा, जिससे या‍त्री सतर्क हो जाएं और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित रिसक्‍यू किया जा सके. विंडो की भी अलग डिजाइन नई ट्रेन की विंडो भी अलग डिजाइन की बनाई गयी है, जिससे यात्रियों को बाहर का नजारा अच्‍छी तरिह दिख सके. इसकी क्‍वालिटी भी पहले के मुकाबले और बेहतर कर दी गयी है. आत्‍मनिर्भर भारत को लोगो भी ट्रेन के पहले कोच में आत्‍म निर्भर भारत का लोगो भी बनाया गया है. चूंकि ट्रेन पूरी तरह से भारतीय है और आगे आने वाली 74 ट्रेनें भी इस मॉडल पर बनेंगी. ऑटोमैटिक गेट भी बेहतर हुए इस ट्रेन में पहले भी आटोमैटिक गेट लगे थे, अब इन गेटो को और बेहतर कर दिया गया है. जिससे लोगों को चढ़ने उतरने में सुविधा हो. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian railway, Indian Railway news, Vande bharat train, Vande Bharat TrainsFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 10:25 IST