गर्मी में रेलवे का तोहफा कर्मचारियों को देगा 2L चिल्‍ड पानी लेकिन सबको नहीं

Railway News: ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर्स यूनियन (एआईआरटीयू) ने इस फैसले का स्वागत किया है. उसने हालांकि, कहा गया है कि पत्र नौ अप्रैल को जारी किया गया था लेकिन पानी की बोतलों का वितरण अभी तक शुरू नहीं हुआ है. 

गर्मी में रेलवे का तोहफा कर्मचारियों को देगा 2L चिल्‍ड पानी लेकिन सबको नहीं
नई दिल्‍ली. देश में गर्मी इस वक्‍त चरम पर है. ऐसे में रेलवे बोर्ड ने पटरी के रखरखाव में लगे अपने कर्मचारियों को एक बड़ी सुविधा देने का फैसला किया है. मौजूदा भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए अपने सभी जोन और प्रोडक्‍शन यूनिट में पटरियों के रखरखाव में लगे कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड दो लीटर क्षमता की ‘इंसुलेटेड’ पानी की बोतल उपलब्ध कराएगा. ‘इंसुलेटेड’ बोतल में रखा गया पानी एक निश्चित अवधि तक ठंडा या गर्म रहता है. रेलवे बोर्ड द्वारा सभी जोन और प्रोडक्‍शन यूनिट को लिखे गए पत्र में कहा गया, ‘‘देश भर में गर्मी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सिविल इंजीनियरिंग निदेशालय ने पात्र श्रेणियों के कर्मचारियों को पानी की बोतल के प्रावधान के संबंध में निर्देशों को दोहराने का अनुरोध किया है.’’ इसमें कहा गया है कि पानी की बोतल दो लीटर क्षमता की होनी चाहिए. बोतल ‘इंसुलेटेड’ होनी चाहिए ताकि उसमें पानी पांच से छह घंटे तक ठंडा रह सके.’’ यह भी पढ़ें:- मेट्रो स्‍टेशनों पर ऐसा क्‍या लिखा मिला? दिल्‍ली की राजनीति में आ गया भूचाल, AAP बोलीं- ये CM को मारने की साजिश ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर्स यूनियन (एआईआरटीयू) ने इस फैसले का स्वागत किया है. उसने हालांकि, कहा गया है कि पत्र नौ अप्रैल को जारी किया गया था लेकिन पानी की बोतलों का वितरण अभी तक शुरू नहीं हुआ है. एआईआरटीयू, पश्चिम रेलवे के महासचिव सतीश यादव ने कहा, ‘‘मैं संबंधित अधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द अच्छी गुणवत्ता वाली पानी की बोतल उपलब्ध कराना शुरू करें क्योंकि गर्मी की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है.’’ उन्होंने कहा कि रेलवे हर साल गर्मियों की शुरुआत में पानी की ये बोतलें उपलब्ध कराता था. हालांकि, यह प्रथा 2018 से बंद कर दी गई थी. यादव ने कहा, ‘‘अब, छह साल के अंतराल के बाद, यह एक बार फिर से शुरू हो गया है जो हमारे लिए अच्छा है.’’ Tags: Heat Wave, Latest railway news, Railway News, Weather newsFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 20:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed