12वीं के नतीजे भी नहीं आए और शुरू हो गई एडमिशन प्रक्रिया CBSE ने UGC से की ये मांग
12वीं के नतीजे भी नहीं आए और शुरू हो गई एडमिशन प्रक्रिया CBSE ने UGC से की ये मांग
कई विश्वविद्यालयों ने 12वीं कक्षा के नतीजे आए बिना ग्रेजुएशन में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे लेकर सीबीएसई ने यूजीसी से सभी विश्वविद्यालयों के एडमिशन कैलेंडर बदलने को लेकर एडवाइजरी जारी करने का अनुरोध किया है.
नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा अभी नहीं की है. फिलहाल 12वीं कक्षा के छात्र अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. जब तक 12वीं कक्षा के परिणाम नहीं आ जाते, ग्रेजुएशन में एडमिशन ले पाना संभव नहीं है. लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि कई विश्वविद्यालयों ने 12वीं कक्षा के नतीजे आए बिना ग्रेजुएशन में एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू कर दी है. इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए मुंबई यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड ज्यादातर कॉलेजों ने एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन अब इस मामले को लेकर सीबीएसई ने यूजीसी से संपर्क किया है.
बोर्ड ने यूजीसी से सभी विश्वविद्यालयों को सीबीएसई के परिणाम घोषित होने की तारीख को ध्यान में रखते हुए अपने एडमिशन कैलेंडर की योजना बनाने का आदेश देने का अनुरोध किया है. जिसे लेकर यूजीसी अगले हफ्ते तक सभी विश्वविद्यालयों को एडवाइजरी जारी कर सकता है, जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि विश्वविद्यालयों के एडमिशन कैलेंडर में बदलाव हो सकता है.
सीबीएसई लिख चुका है पत्र
सीबीएसई ने इस मामले को लेकर 28 जून को यूजीसी को एक पत्र लिखा था. जिसमें बोर्ड ने लिखा था, ‘यह ध्यान में आया है कि कुछ विश्वविद्यालयों ने खासकर महाराष्ट्र के विश्वविद्यालयों ने 2022-2023 के लिए ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन शुरू कर दिया है. इसके साथ ही इनकी अंतिम तिथि जुलाई के पहले सप्ताह में है.’ सीबीएसई ने सभी विश्वविदयालयों से अनुरोध किया है कि बारहवीं कक्षा के नतीजों का इंतजार करें. साथ ही नतीजों को ध्यान में रखते हुए एडमिशन प्रोसेस की अंतिम तिथि तय करें. बोर्ड ने आगे कहा कि फिलहाल रिजल्ट आने में एक महीने का वक्त लग सकता है.
बोर्ड को यह पत्र यूजीसी को तब लिखना पड़ा जब मुंबई यूनिवर्सिटी में 12वीं के रिजल्ट आए बिना ही ग्रेजुएशन की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. मुंबई यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड ज्यादातर कॉलेजों ने गुरुवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दिया था. जिन स्टूडेंट्स का मेरिट लिस्ट में नाम है, उनसे 13 जुलाई तक एडमिशन लेने को कहा गया है. इसके साथ ही तीसरी मेरिट लिस्ट 14 जुलाई को जारी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: 12th results, Admission, Cbse, Ugc, UniversityFIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 10:01 IST