हम पर व‍िश्‍वास करें सुप्रीम कोर्ट में CJI ने डॉक्‍टरों से ऐसा क्‍यों कहा

CJI on RJ Kar Case:सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्‍ट‍िस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने मंगलवार को कोलकाता के रेप और मर्डर केस पर सुनवाई की. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से गुरुवार तक स्‍टेटस र‍िपोर्ट दाख‍िल करने को कहा है. कोर्टरूम में बंगाल सरकर की तरफ से पेश हुए वकील कप‍िल स‍िब्‍बल ने क्‍या दलील दी और जजों ने क्‍या ट‍िप्‍पणी की. पढ़ें पूरी र‍िपोर्ट...

हम पर व‍िश्‍वास करें सुप्रीम कोर्ट में CJI ने डॉक्‍टरों से ऐसा क्‍यों कहा
नई द‍िल्‍ली. कोलकाता के आरजी मेड‍िकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्‍टर के रेप के बाद हत्‍या मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने सुनवाई करते हुए बंगाल सरकार और पुल‍िस कम‍िश्‍नर को जमकर फटकार लगाई. वहीं इस वारदात के बाद देशभर में डॉक्‍टरों की हड़ताल को लेकर भी अपील की है. सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में डॉक्‍टरी पेशे से जुड़े प्रोफेशनलों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स के गठन का भी प्रस्ताव रखा है. आरजी कॉलेज में रेप और मर्डर केस पर संज्ञान लेते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने सुनवाई करते हुए देशभर के हड़ताली डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील की है. ​सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा है क्‍थ्‍ हम चाहते हैं कि वे हम पर भरोसा करें. उनकी सुरक्षा और संरक्षण सर्वोच्च राष्ट्रीय चिंता का विषय है. Tags: Kolkata News, Supreme Court, West bengal, West Bengal Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 12:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed