26000 सेना के जवानों ने अंग दान का लिया संकल्प बना नया रिकॉर्ड
ORGAN DONATION: लोगों की जान बचाने के लिए सेना अपनी पूरी ताकत झोंक देती है. बड़े एयरक्राफ्ट से लेकर पूरा एयर कॉरिडोर बनाकर तैयार कर देती है. क्योकिं उन्हें पता है कि हर जान कीमती है. अब जब एक साथ इतने सेना के जवानों अंगदान का संकल्प लिया है वो अपने आप में ही नजीर बन गया है.
