वोटर ID पर NDA ने तेजस्वी को घेरा कहा-जालसाजी और इपिक घोटाला मांगी गिरफ्तारी
Bihar Chunav 2025: पटना में बीजेपी ऑफिस में एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें तेजस्वी यादव के दो वोटर आईडी कार्ड के दावे पर बीजेपी, जेडीयू, लोजपा और हम (सेकुलर) ने जमकर हमला बोला.भाजपा ने तेजस्वी को "निशुंभ" और राहुल गांधी को "शुंभ" करार दिया, तो जदयू ने इसे "इपिक घोटाला" बताया. एनडीए ने चुनाव आयोग से FIR और गिरफ्तारी की मांग की.
