26 जनवरी को स्पेशल गेस्ट होंगे सेंट्रल विस्टा को बनाने वाले श्रमजीवी पीएम मोदी ने परिवार संग किया आमंत्रित
26 जनवरी को स्पेशल गेस्ट होंगे सेंट्रल विस्टा को बनाने वाले श्रमजीवी पीएम मोदी ने परिवार संग किया आमंत्रित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जिन्होंने सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास के लिए काम किया है, वे 26 जनवरी को मेरे विशेष अतिथि होंगे. देश के विकास में एक और संविधान है और दूसरी ओर श्रमिकों का योगदान है. यही प्रेरणा देश को आगे और भी कर्तव्य पथ देगी.
हाइलाइट्सप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमजीवियों का मान बढ़ाया सेंट्रल विस्टा के श्रमिकों को 26 जनवरी कार्यक्रम में बुलाया कहा- मेरे अतिथि होंगे, परिवार सहित आएं
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि जिन्होंने सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास के लिए काम किया है, वे 26 जनवरी को मेरे विशेष अतिथि होंगे. उन्होंने कहा कि आज भारत के आदर्श अपने हैं, आयाम अपने हैं. आज भारत के संकल्प अपने हैं, लक्ष्य अपने हैं. आज हमारे पथ अपने हैं, प्रतीक अपने हैं. देश के विकास में एक और संविधान है और दूसरी ओर श्रमिकों का योगदान है. यही प्रेरणा देश को आगे और भी कर्तव्य पथ देगी.
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज के इस अवसर पर, मैं अपने उन श्रमिक साथियों का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने कर्तव्यपथ को केवल बनाया ही नहीं है, बल्कि अपने श्रम की पराकाष्ठा से देश को कर्तव्य पथ दिखाया भी है.’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट के सामने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन किया. अब इसे कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. इससे पहले पीएम मोदी ने कर्तव्य पथ पहुंचकर इंडिया गेट के सामने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया.
19 महीने तक लगातार चले काम के बाद सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनकर तैयार हुआ है. 9 सितंबर से लोग यहां घूम सकेंगे. पीएम ने कहा कि वो कर्तव्य पथ के लिए काम करने वाले सभी श्रमजीवियों को 2023 में गणतंत्र दिवस की परेड के लिए आमंत्रित करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Central Vista, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 21:06 IST