नीतीश को पीएम कैंडिडेट बनाने की जदयू ने फिर उठाई मांग महागठबंधन के सहयोगी दलों ने चौंकाया!

Bihar News: गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच जदयू ने एक बार फिर विपक्ष की ओर से पीएम पद का मुद्दा उठा दिया है. जदयू के नेता गुलाम रसूल बलियावी ने विपक्षी दलों से इसकी घोषणा करने की मांग की है. हालांकि, जदयू की इस मांग पर महागठबंधन के सहयोगी दलों ने जो प्रतिक्रिया दी है वह कुछ और ही इशारा कर रहे हैं.

नीतीश को पीएम कैंडिडेट बनाने की जदयू ने फिर उठाई मांग महागठबंधन के सहयोगी दलों ने चौंकाया!
हाइलाइट्सजदयू के नेता गुलाम रसूल बलियावी ने फिर नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बनाने की मांग की. महागठबंधन के सहयोगी दलों- कांग्रेस, लेफ्ट और राजद की इस प्रतिक्रिया से खड़े हो रहे सवाल.वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में जदयू की ओर से नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताया जा रहा. पटना. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार लगातार देशभर के नेताओं से मुलाकात कर गैर बीजेपी दलों को एकजुट करने की मुहिम में लगे हुए हैं. इसी बीच जदयू ने एक बार फिर से इस मांग को उठा सियासत गर्मा दिया है कि नीतीश कुमार को 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया जाए. जिसके बाद जदयू के सहयोगी कांग्रेस और वाम दलों ने भी इशारों में नीतीश की दावेदारी पर सवाल खड़ा किया तो राजद ने भी इशारों में जवाब दिया. दरअसल, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने विपक्ष की तरफ से नीतीश कुमार के नाम को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर आगे बढ़ाने की मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि देश स्तर पर सीएम नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को एक करने में लगे हैं. एक बहुत बड़ी आबादी इंतजार कर रही है कि देश के नेतृत्व के लिए नीतीश कुमार का नाम मिलकर आगे बढ़ाएं तो 3 महीने के अंदर भारत की राजनीति में इंकलाब आ जाएगा. बलियावी ने कहा, हमारे नेता ने सब को एक मंच पर आने का निमंत्रण दिया और लोगों के घर वे खुद चल कर गए. एक मंच पर आइए अगर नीतीश कुमार के चेहरे को विपक्षी दलों की तरफ से आगे बढ़ाया जाता है, तो 2024 में कोई चुनौती नहीं, कोई लड़ाई ही नहीं बचेगी. वहीं, जदयू के प्रदेश प्रेसिडेंट उमेश कुशवाहा भी मानते हैं कि नीतीश कुमार पीएम पद के सबसे योग्य उम्मीदवार हैं और देश की जनता भी इसे बेहतर समझती है. फिलहाल वो गैर बीजेपी विरोधियों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. आपके शहर से (पटना) बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पटना पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर 5 दिसंंबर को सिंगापुर में लालू प्रसाद की किडनी होगी ट्रांसप्लांट, मौजूद रहेगा पूरा परिवार Mithila Makhana: 'मिथिला मखाना' के नाम GI टैग, सरकार दूसरे नाम से कर रही ब्रांडिंग, मचा हंगामा OMG: पति को छोड़कर प्रेमी से रचाई शादी, फरार हुआ युवक तो पति ने मांग भर दोबारा अपनाया Bihar Board 10th 12th toppers 2022: 10वीं 12वीं के 76 टॉपर्स होंगे सम्मानित, किसे क्या मिलेगा ईनाम देश-विदेश में प्रसिद्ध है भागलपुर का कतरनी चूड़ा और चावल, जैविक विधि से शुरू हुआ उत्पादन Bihar Religious Conversion : बढ़ा मिशनरियों का दखल, फैला धार्मिक दलदल | Latest Hindi News West Champaran: सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले हो जाएं सावधान, हो गया जुर्माने का प्रावधान Bharat Jodo Yatra : महाकाल की नगरी से रवाना हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, स्वरा भास्कर भी शामिल प्यार के बहाने नेपाल की युवती से बनाये संबंध फिर वीडियो वायरल किया, पीड़िता ने किया खुदकुशी का प्रयास बिहार: थाने में ही दारू की बोतल खोल बैठ गये पियक्कड़, कांस्टेबल सहित 5 शराबी गिरफ्तार नीतीश को नहीं भाया केजरीवाल का मुफ्त बिजली का वादा, देश में 'वन नेशन, वन टैरिफ' की मांग बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पटना पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर एक तरफ जदयू के नेता नीतीश कुमार को पीएम दावेदार बता रहे हैं, वहीं उनके सहयोगी वाम दल के नेता इस तरह से किसी के नाम को अभी पीएम पद के लिए आगे करने की बात को गलत बताते हैं. वाम दल के नेता माले विधायक महबूब आलम साथ में ये भी कहना नहीं भूलते कि इसकी अभी कोई जरूरत नहीं है. अभी जरूरत है कि तमाम बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट करे जब 2024 का परिणाम आएगा तब किसी नाम को तय कर लिया जाएगा. वहीं, कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा भी जदयू नेताओं की मांग को नीतीश कुमार के हवाले से ही खारिज करते दिखते हैं. कहते हैं जब नीतीश कुमार ने खुद ही कई मौकों पर इसका खंडन कर दिया है तो उनके पार्टी के नेता ये मांग करते हैं. इसका कोई मतलब नहीं है, अभी जरूरी है बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने की जिसकी लड़ाई राहुल गांधी पद यात्रा के जरिए कर रहे हैं. अब जब 2024 का लोकसभा चुनाव का समय आएगा तब तय किया जाएगा. कौन होगा चेहरा अभी इसकी कोई जरूरत नहीं है. वहीं राजद प्रवक्ता एजाज अहमद इशारों में नीतीश कुमार को विरोधी एकता को बनाने वाले मजबूत नेता के तौर पर जरूर मानते हैं और ये भी कहते हैं फिलहाल नीतीश जी गैर बीजेपी विरोधियों को एकजुट करने में लगे हुए हैं. साथ ही ये भी कहते हैं कि 2024 में नीतीश कुमार बड़े नेता के तौर पर उभरेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 11:31 IST