इंडियन एयरफोर्स में पायलट समेत बंपर नौकरियां 177 लाख तक मिलेगी सैलरी

Air force Jobs: तमाम युवा बचपन से ही इंडियन एयरफोर्स में पायलट बनने का ख्‍वाब संजोए रहते हैं. कुछ का यह सपना पूरा हो जाता है, कुछ का नहीं भी हो पाता. अगर आप भी इंडियन एयरफोर्स में पायलट बनना चाहते हैं, तो आपके पास भी अच्‍छा मौका है.

इंडियन एयरफोर्स में पायलट समेत बंपर नौकरियां 177 लाख तक मिलेगी सैलरी
IAF AFCAT 2024 : इंडियन एयरफोर्स ने सिर्फ फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल )ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) ब्रांच में कुल 317 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी, जो 26 जून तक चलेगी. अगर आप आवेदन के इच्‍छुक हैं, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट afcat. cdac.in पर विजिट कर सकते हैं. कैसे होंगी भर्तियां इंडियन एयरफोर्स ये भर्तियां एएफसीएटी (AFCAT) के माध्‍यम से करता है. AFCAT का फुल फॉर्म है एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्‍ट (Air Force Common Admission Test). इस टेस्‍ट में पास होने वालों का सेलेक्‍शन इंडियन एयरफोर्स के फ्लाइंग ब्रांच समेत अन्‍य दूसरे ब्रांचेज के लिए होता है. खास बात यह है कि इन पदों पर सेलेक्‍ट होने के बाद अभ्‍यर्थियों को 56100- 177500 तक सैलरी मिलेगी. कौन दे सकता है एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्‍ट इंडियन एयरफोर्स में नौकरी पाने के लिए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्‍ट (AFCAT) होता है, जिसके लिए वही उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं, जो 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास हों, लेकिन शर्त यह है कि वह इंटरमीडिएट में साइंस स्ट्रीम (मैथ्स और फिजिक्स) से पास हों. अलग अलग पदों के लिए अलग योग्‍यताएं निर्धारित हैं. IAF AFCAT 2024 : एएफसीएटी के लिए उम्र सीमा भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच की भर्तियों के लिए अभ्‍यर्थी की उम्र 20 से 24 साल और ग्रांउड ड्यूटी ब्रांच के पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार की आयु 20 से 26 साल के बीच होनी चाहिए. फ्लाइंग ब्रांच- फ्लाइंग ब्रांच के आवेदन के लिए अभ्‍यर्थी का को 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं साइंस स्ट्रीम (मैथ्स और फिजिक्स) से पास होना चाहिए और किसी भी स्ट्रीम में 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट उम्‍मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकता है. इसके अलावा 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक पास भी आवेदन कर सकते हैं. ग्राउंड ड्यूटी (एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग)- इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्‍यर्थी का 12वीं साइंस स्ट्रीम (मैथ्स और फिजिक्स) से 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी हैण्‍ इसके अलावा उम्‍मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. अगर इंटीग्रेटेड पोस्‍ट ग्रेजुएट भी अप्‍लाई कर सकता है. एडमिस्ट्रेशन- इन पदों पर अप्‍लाई करने के लिए अभ्‍यर्थी का 12वीं में 60% अंकों के साथ पास होने के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है. एजुकेशन- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार का 12वीं में 50 प्रतिशत अंक और किसी भी स्ट्रीम में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्‍ट ग्रेजुएट होना चाहिए. लॉजिस्‍टिक्‍स-अगर आपके 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया है तो आप इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन  किस पद पर कितनी भर्तियां इंडियन एयरफोर्स के फ्लाइंग ब्रांच में कुल 29 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसमें 18 पुरुषों के लिए और 11 लड़कियों के लिए है. इसी तरह ग्राउंड ड्यूटी (टेक्‍निकल) के एई के 88 पद पुरुष अभ्‍यर्थियों के लिए हैं, वहीं 23 पद महिलाओं के लिए हैं. एएल के पदों पर 36 पद पर पुरुष अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं, तो 9 पद महिलाओं के लिए होंगे. इसी तरह ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) ब्रांच के तहत डब्‍ल्‍यूएस के 14 पद पुरुष अभ्‍यर्थियों के लिए हैं, तो 3 पर महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. इसी तरह एडमिन के 43 पद पुरुषों के लिए और 11 पद महिलाओं के लिए है. लॉजिस्‍टिक के 13 पद पुरुषों के लिए और 4 पद महिला अभ्‍यर्थियों के लिए है. अकाउंटस के 10 पद पुरुषों के लिए और 2 पद लड़कियों के लिए हैं. एजुकेशन में 7 पद पर पुरुष अभ्‍यर्थी होंगे, वहीं दो पर महिला अभ्‍यर्थियों का चयन होगा. Tags: Army Bharti, Government jobs, Govt Jobs, Indian Airforce, Jobs, Jobs newsFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 15:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed