सारंडा विवाद पर झारखंड सरकार गंभीर हेमंत सोरेन बोले- यह सिर्फ जंगल नहीं

Jharkhand News: हेमंत सोरेन का कहना है कि उनको सारंडा क्षेत्र में रह रहे लोगों की चिंता है. हमलोगों विरासत में मिले विवादों को सुलझा रहे हैं. राज्य में लड़ाई हीं इसी को लेकर है कि आखिर जंगल को जिन्होंने लगाया, जिन्होंने उसे बचाया, उन्हें ये नियम-कानून परेशान नहीं करें. आखिर कब तक हम आदिवासियों को नियमों में बांधकर परेशान करता रहा जाएगा.

सारंडा विवाद पर झारखंड सरकार गंभीर हेमंत सोरेन बोले- यह सिर्फ जंगल नहीं