Meerut RRTS: मेरठ ब्रह्मपुरी स्टेशन का डिजाइन हुआ जारी आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस 

Delhi–Meerut Regional Rapid Transit System: भारत के प्रथम रीजनल रेल का काम तेजी से चल रहा है. इस बीच मेरठ के ब्रह्मपुरी स्टेशन का डिजाइन जारी किया गया है.

Meerut RRTS: मेरठ ब्रह्मपुरी स्टेशन का डिजाइन हुआ जारी आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस 
रिपोर्ट-विशाल भटनागर मेरठ. भारत की प्रथम रीजनल रेल (India First Regional Rail) की बात की जाए तो तेजी से कार्य चल रहा है. इसी कड़ी में मेरठ सिटी में आरआरटीएस (RRTS) के तहत शहर में 21 किलोमीटर मेट्रो सेवा को लेकर भी कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. एक ओर जहां लाइनों पर ट्रैक बिछाए जा रहे हैं. वहीं किस तरीके से मेट्रो के स्टेशन होंगे.उसको लेकर भी अब डिजाइन जारी किया जा रहा है. कुछ इसी तरीके से ब्रह्मपुरी स्टेशन (Brahmapuri) का डिजाइन जारी किया गया है, जो कि काफी आधुनिक है. इस एलिवेटेड स्टेशन में ग्राउंड कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म तीन लेवल के होंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन में आने-जाने के लिए ग्राउंड लेवेल पर स्टेशन के दोनों ओर प्रवेश व निकास द्वार बनाए जाएंगे. ग्राउंड लेवेल से कॉनकोर्स लेवल पर जाने के लिए एस्कलेटर्स और लिफ्ट्स की समुचित व्यवस्था की जाएगी.ताकि यात्रियों को किसी भी लेवेल पर आने-जाने में कोई परेशानी न हो. अत्याधुनिक होगा ब्रह्मपुरी स्टेशन ब्रह्मपुरी स्टेशन की लंबाई लगभग 75 मीटर और चौड़ाई लगभग 32 मीटर है. प्लेटफॉर्म लेवल लगभग 17 मीटर की ऊंचाई पर होगा.स्टेशन में प्रवेश और निकास के लिए मुख्य मार्ग के साथ सर्विस लेन बनाई जाएगी.जिस पर स्टेशन की ओर आने-जाने वाली गाड़ियां आ सकेंगी.स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर एएफसी गेट, टिकट काउंटर, ग्राहक सेवा केंद्र और सुरक्षा जांच जैसी तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी.आधुनिक सूचना डिस्प्ले, डिजिटल मैप और वॉशरूम आदि भी कॉनकोर्स लेवल पर निर्मित किए जाएंगे. मेरठ में बनाए जाएंगे कुल 13 स्टेशन ब्रह्मपुरी स्टेशन मेरठ मेट्रो का एक महत्वपूर्ण स्टेशन होगा.जहां से आस-पास रहने वाले लोग मेरठ मेट्रो के द्वारा मेरठ के विभिन्न क्षेत्रों की यात्रा कर पाएंगे.वे आरआरटीएस स्टेशन की मदद से लंबी दूरी यानी दिल्ली की यात्रा भी सुगमता से कर पाएंगे.इतना ही नहीं 21 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क विकसित किया जा रहा है. जो 13 स्टेशन की मदद से यात्रियों को मेरठ मेट्रो की सेवाएं प्रदान करेगा.स्टेशनों के नाम की बात की जाए तो मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो शामिल है. इनमें से मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल तीन स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे, जबकि अन्य सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे.बताते चलें कि मेरठ में मेट्रो सेवा, रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के बुनियादी ढांचे पर ही विकसित की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Meerut city news, Meerut newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 16:28 IST