मई आया लेकिन अभी हीटवेव की न लें टेंशन! पंजाब-UP सहित इन राज्‍यों में बारिश

Weather Forecast Latest News: मौसम विभाग के अनुसार मई के पहले सप्ताह में गर्मी से राहत मिलेगी. 4-7 मई तक पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश, तूफान और ओलावृष्टि की संभावना है. वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के अलावा एक और चक्रवाती परिसचना एक्टिव होने जा रहा है.

मई आया लेकिन अभी हीटवेव की न लें टेंशन! पंजाब-UP सहित इन राज्‍यों में बारिश