इंडिगो क्राइसिस: मिसमैनेजमेंट से बिगड़ा क्रू रोस्टर भुगतना होगा खामियाजा
इंडिगो क्राइसिस: मिसमैनेजमेंट से बिगड़ा क्रू रोस्टर भुगतना होगा खामियाजा
Indigo Flight Cancellation Crisis: इंडिगो क्राइसिस पर उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने माना है कि एयरलाइन के मिसमैनेजमेंट की वजह से न केवल क्रू रोस्टर बिगड़ा, बल्कि इस तरह के हालात पैदा हुए. मंत्री राम मोहन नायडू ने पूरे मामले की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी गठित की है, जिससे पूरी सच्चाई सामने आ सके. वहीं हालात सुधारने के लिए मंत्रालय ने एयरलाइंस को 10 फरवरी तक के लिए कुछ छूट भी दी हैं.