श्रद्धा हत्याकांड : पूनावाला के वकील ने कहा पुलिस रिमांड बढ़ाने का विरोध करेंगे
श्रद्धा हत्याकांड : पूनावाला के वकील ने कहा पुलिस रिमांड बढ़ाने का विरोध करेंगे
श्रद्धा वालकर हत्याकांड का मुख्य आरोपित आफताब के वकील ने कहा कि कोर्ट में पुलिस रिमांड बढ़ाने का विरोध किया जाएगा. बता दें कि कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पुलिस को दी थी. हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई.
हाइलाइट्सपूनावाला की पांच दिन की पुलिस रिमांड मंगलवार को यानी कि आज समाप्त हो जाएगी.कोर्ट द्वारा नार्को टेस्ट की मंजूरी दी गई, लेकिन अभी तक नार्को टेस्ट नहीं हो सका.अदालत ने पुलिस को थर्ड डिग्री नहीं इस्तेमाल करने का निर्देश दिया था.
नई दिल्ली. सनसनीखेज श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने कहा है कि वह पूनावाला की दो दिन से अधिक की पुलिस हिरासत बढ़ाने का विरोध करेंगे. पूनावाला की पांच दिन की पुलिस रिमांड मंगलवार को समाप्त होने जा रही है और मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस उसकी हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है क्योंकि 17 नवंबर को अदालत के पांच दिनों के भीतर परीक्षण करने के आदेश के बावजूद नार्को परीक्षण अभी भी नहीं हो सका है.
दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पॉलीग्राफ जांच के लिए यहां अदालत में सोमवार को आवेदन दाखिल किया. पूनावाला के वकील अविनाश कुमार ने कहा कि पुलिस मंगलवार को उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘यदि वे (पुलिस) दो दिन से अधिक की रिमांड मांगेंगे, तो मैं निश्चित रूप से यह कहते हुए इसका विरोध करूंगा कि वह (पूनावाला) लंबे समय से पुलिस हिरासत में है.’
वकीलों द्वारा बृहस्पतिवार को पूनावाला को अदालत ले जाते समय उसके खिलाफ नारबाजी करने को लेकर कुमार ने आरोप लगाया कि एक वर्ग इसे ‘सस्ती लोकप्रियता’ पाने के एक अवसर के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. वहीं दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पॉलीग्राफ जांच के लिए यहां अदालत में सोमवार को आवेदन दाखिल किया. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
श्रद्धा हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों से की पूछताछ, हैवान आफताब अभी और होगा बेनकाब, पढ़ें
मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी कुलविंदरजीत सिंह दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार, 2019 से था फरार
दिल्ली में डेंगू का कहर, अब तक 3 हजार से अधिक मामले आए सामने, चिकनगुनिया का भी बढ़ा प्रकोप
श्रद्धा हत्याकांड की CBI जांच को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर, कल होगी सुनवाई
मुख्यमंत्री गाजियाबाद में कल पांच लाख लोगों को देंगे राहत
VIDEO: आम आदमी पार्टी के विधायक को भीड़ ने दौड़ाकर पीटा, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हुई बहस
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने क्यों कहा, चाहे मुझे अंडमान की जेल में भेज दो लेकिन दिल्ली की जेल में मत रखो
दिल्ली MCD इलेक्शन: बीजेपी ने 11 बागी उम्मीदवारों को किया बर्खास्त, निर्दलीय लड़ रहे थे चुनाव
'धार्मिक आस्था के तहत मिले जेल में खाना' : मंत्री सत्येंद्र जैन की दिल्ली कोर्ट में अर्जी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में कल आएंगे
ट्रॉली बैग में युवती का शव मिलने का मामला: दिल्ली महिला आयोग ने यूपी पुलिस को भेजा नोटिस राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने मामले को न्यायधीश विजयश्री राठौर को भेजा जिन्होंने पहले पूनावाला के नार्को विश्लेषण परीक्षण के आवेदन पर सुनवाई की थी. अदालत ने बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि पांच दिन के भीतर पूनावाला की नार्को जांच कराई जाए. अदालत ने साफ किया था कि पुलिस आरोपी पर किसी थर्ड डिग्री उपाय का प्रयोग नहीं कर सकती.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi, Shraddha murder caseFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 00:50 IST