Jawalamukhi Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू यहां देखें लाइव अपडेट
Jawalamukhi Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू यहां देखें लाइव अपडेट
Jawalamukhi Assembly Election Result 2022: ज्वालामुखी विधानसभा चुनाव (Jawalamukhi Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर एक चरण में 12 नवंबर को कुल 68 सीटों पर मतदान किया गया था. इस सीट पर तीनों प्रमुख दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. इस बार चुनाव किसके पक्ष में रहेंगे, यह सब कुछ थोड़ी देर में आने वाले नतीजों के बाद साफ होने जा रहा है.
Jawalamukhi Assembly Election Result 2022 Live Update: हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान हुआ था. अभी पोस्ट बैलेट की गिनती की जा रही है.
कांगड़ा जिला अंतर्गत 15 विधानसभा क्षेत्रों में से ज्वालामुखी सीट (Jawalamukhi Seat) बेहद ही खास मानी जाती है. यहां से BJP ने पूर्व मंत्री रविन्द्र सिंह रवि (Ravinder Singh Ravi) को मैदान में उतारा है. कांग्रेस (Congress) के संजय रत्न (Sanjay Rattan) और आम आदमी पार्टी (AAP) के होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) चुनावी दंगल में मजबूती से डटे हैं.
हिमाचल: विधायकों की खरीद-फरोख्त से डरी कांग्रेस, हाईकमान ने महफूज रखने का बनाया खास प्लान आपके शहर से (चंबा) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब चंबा ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
Chamba, Himachal Election Result LIVE: काउंटिंग शुरू, चंबा सीट पर कांटे की टक्कर, यहां देखें लाइव अपडेट
Fatehpur, Himachal Election Result LIVE: फतेहपुर सीट पर थोड़ी देर में आएंगे रुझान, यहां पर देखें ताजा अपडेट
Jaisinghpur, Himachal Election Result LIVE: जयसिंहपुर सीट पर शुरू हुई काउंटिंग, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
Shahpur, Himachal Election Result LIVE: शाहपुर सीट पर थोड़ी देर में आएंगे रुझान, लेटेस्ट अपडेट यहां देखें
Jawali, Himachal Election Result LIVE: जवाली सीट पर शुरू हुई काउंटिंग, देखें पल-पल की लेटेस्ट अपडेट
Lahaul-Spiti, Himachal Pradesh Election Result Live: शुरू हुई काउंटिंग, जानें क्या कहते हैं शुरुआती रुझान
Dehra, Himachal Election Result LIVE: देहरा सीट पर शुरू हुई काउंटिंग, देखें पल-पल की लेटेस्ट अपडेट
Himachal Election Result LIVE Update: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 4 सीटों पर बढ़त, बिलासपुर, धर्मपुर और मंडी में ज़ोरदार मुक़ाबले की उम्मीद
Dharamshala, Himachal Election Result LIVE: धर्मशाला सीट पर काउटिंग शुरू, यहां पर देखें रुझान
Baijnath,Himachal Election Result LIVE: बैजनाथ सीट पर काउंटिंग शुरू, जानें लाइव अपडेट
Seraj, Himachal Pradesh Election Result Live: किसकी खुलेगी EVM में बंद किस्मत? थोड़ी देर में आएंगे रुझान, देखें पल-पल की अपडेट हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब चंबा ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
ज्वालामुखी विधानसभा सीट कांगड़ा जिले और लोकसभा के अंतर्गत आती है जोकि हिमाचल के सबसे बड़े जिलों में शुमार है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के रमेश चंद ध्वाला ने 27,914 यानी 51.98% मत प्राप्त किए थे. जबकि कांग्रेस संजय रत्न को दूसरे स्थान पर रहते हुए 21,450 यानी 39.94 फीसदी वोट मिले थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर मात्र 6464 वोटों का रहा था. अहम बात यह है कि कांग्रेस के संजय रत्न 2012 के विधायक रहते चुनाव में उतरे थे. लेकिन 2017 के चुनाव में उनको भाजपा से करारी मात मिली.
इससे पहले के चुनाव की बात करें तो 2007 में भाजपा के रमेश चंद ने ही संजय रत्न को हराया था. वह 2003 और 2007 के चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ते आए हैं दोनों ही चुनावों में उनको मुकाबला भाजपा के रमेश चंद के साथ सीधा रहा है. इन चुनावों से पहले रमेश चंद ने 1998 का चुनाव निर्दलीय के रूप में लड़ा था. इससे यह साफ होता है कि इस सीट पर कांग्रेस या भाजपा व अन्य दल की बजाय व्यक्तिगत चेहरा काफी मायने रखता है. जनता ने कई बार इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव जीता कर विधानसभा सदन में भेजा है.
इस सीट पर मतदाताओं के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा राजपूत वोटर हैं. वहीं, ज्वालामुखी विधानसभा सीट पर ब्राह्मण वोटर्स भी अधिक हैं. मां ज्वालामुखी मंदिर के चलते इस विधानसभा क्षेत्र का नाम भी ज्वालामुखी रखा गया.
विधानसभा में कुल वोटर्स की संख्या इतनी
कांगड़ा जिले की ज्वालामुखी विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 78661 है. इसमें पुरूष मतदाता 39355 हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 39306 है. इसके अलावा 1480 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्या इस बार 80141 है. हिमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं जिनमें पुरूष मतदाता 2780192 और महिला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.
कांगड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के किशन कपूर का कब्जा
ज्वालामुखी विधानसभा सीट कांगड़ा जिला और लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. कांगड़ा लोकसभा सीट पर 2019 के चुनावों में भाजपा के किशन कपूर ने जीत दर्ज की थी. उनको इस चुनाव में कुल 7,25,218 वोट हासिल हुए थे. वहीं कांग्रेस के पवन काजल को मात्र 2,47,595 मत प्राप्त हुए थे. यानी पवन काजल को इस सीट पर 4,77,623 मतों के बड़े अंतराल से शिकस्त मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:34 IST