Surat East Gujarat Election Result LIVE: सूरत ईस्ट में वोटों की गिनती शुरू यहां देखें लाइव अपडेट

Surat East Assembly Election Result 2022: सूरत ईस्ट विधानसभा चुनाव (Surat East Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.

Surat East Gujarat Election Result LIVE: सूरत ईस्ट में वोटों की गिनती शुरू यहां देखें लाइव अपडेट
Surat East Assembly Election Seat Result 2022 Live Update:  गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना शुरू हो चुकी है. सूरत ईस्ट सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. सूरत ईस्ट सीट के उम्मीदवार की बात करें तो भाजपा (BJP) ने इस सीट पर एक बार फ‍िर से अपने सीट‍िंग व‍िधायक अरविंदभाई राणा (Arvindbhai Rana) को चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने असलम साइक्ल्वाला (Aslam Cyclewala) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने कंचन जरीवाला (Kanchan Jariwala) को चुनावी मैदान में उतारा था. बीते कई सालों से सूरत ईस्ट में बीजेपी का दबदबा रहा हैं. इस सीट को भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में देखा जा रहा है. इस सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक भी लगा चुकी हैं. क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस सीट को अपने पक्ष में लिया था. वहीं, साल 2012 के चुनाव में भी भाजपा ने कांग्रेस को पटखनी दी थी. भाजपा लगातार 15 सालों से इस सीट पर जीत हासिल करती चली आ रही है, अब देखना होगा कि क्या भाजपा इस सीट पर चौथी जीत दर्ज कर पाती है या नहीं. 2007 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने ही जीत हासिल की थी 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार अरविंद शांतिलाल राना को 72,638 वोट हास‍िल हुए थे. जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार भरुचा नीतीनकुमार ठाकोरदास को 59,291 वोट प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 13,347 वोटों का रहा था. वहीं, 2012 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के रणजीतभाई मंगुभाई गिलिटवाला ने कांग्रेस को पराज‍ित कर जीता था. बता दें, साल 2007 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने ही जीत हासिल की थी. सूरत ईस्ट विधानसभा सीट (Surat East Assembly Seat)  पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,15,029 हैं. इनमें 1,08,857 पुरुष और 1,06,131 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 41 हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:32 IST