Arki Assembly Seat Result: अर्की सीट पर मतगणना शुरू हो गई है यहां देखें चुनाव के ताजा अपडेट

Arki Assembly Election Result 2022: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की अर्की विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Arki Vidhansabha Election) की काउंट‍िंग कुछ ही देर में शुरू हो गई है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां सबसे तेज देख सकते हैं. अर्की व‍िधानसभा सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. अर्की विधानसभा सीट (Arki Assembly Seat) बेहद ही खास सीटों में मानी जाती है. इस सीट से ह‍िमाचल प्रदेश के सीएम रहे वीरभद्र स‍िंह (CM Virbhadra Singh) ने 2017 का चुनाव जीता था.

Arki Assembly Seat Result: अर्की सीट पर मतगणना शुरू हो गई है यहां देखें चुनाव के ताजा अपडेट
Arki Assembly Seat Result 2022 Live Update: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की अर्की विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Arki Vidhansabha Election) की काउंट‍िंग कुछ ही देर में शुरू हो गई है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां सबसे तेज देख सकते हैं. अर्की व‍िधानसभा सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. अर्की विधानसभा सीट (Arki Assembly Seat) बेहद ही खास सीटों में मानी जाती है. इस सीट से ह‍िमाचल प्रदेश के सीएम रहे वीरभद्र स‍िंह (CM Virbhadra Singh) ने 2017 का चुनाव जीता था. अगर प्रत्याशियों की बात करें तो इस बार भी बीजेपी (BJP) ने दो बार के व‍िधायक रहे गोव‍िंद राम शर्मा (Govind Ram Sharma) को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने संजय अवस्‍थी (Sanjay Awasthi) पर ही विश्वास जताया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत राम शर्मा (Jeet Ram Sharma) को चुनावी दंगल में मौका द‍िया है. बता दें कि ह‍िमाचल प्रदेश के सीएम रहे वीरभद्र स‍िंह के जुलाई 2021 में न‍िधन के बाद यह सीट र‍िक्‍त हो गई थी. उप चुनाव में कांग्रेस के संजय अवस्‍थी ने भाजपा के रत्तन सिंह पाली को 3,219 मतों के मात देकर जीत दर्ज की थी. ह‍िमाचल के सोलन ज‍िले और श‍िमला (एससी) लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली अर्की व‍िधानसभा सीट पर ज्‍यादातर कांग्रेस और भाजपा का ही वर्चस्‍व रहा है. पूर्व सीएम वीरभद्र स‍िंह लड़ते थे चुनाव हालांक‍ि, कई चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने दो-दो चुनाव भी लगातार जीते हैं. साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के वीरभद्र सिंह को 34,499 वोट यानी 53.73% मत प्राप्‍त हुए थे, जबक‍ि भाजपा के रत्न सिंह पाल ने दूसरे स्थान पर रहते हुए 28,448 मत प्राप्‍त क‍िए थे. आपके शहर से (शिमला) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Doon Assembly Seat Result: दून सीट पर मतगणना शुरू, देखें लाइव चुनाव परिणाम Jawali Assembly Seat Result: जवाली सीट पर शुरू हुई काउंट‍िंग, देखें पल-पल की लेटेस्‍ट अपडेट Palampur Assembly Seat Result: पालमपुर सीट पर कुछ देर में सामने होंगे चुनाव पर‍िणाम, यहां पर देखें अपडेट Baijnath Assembly Seat Result: बैजनाथ सीट पर काउंट‍िंग शुरू, जानें लाइव अपडेट Dalhousie, Himachal Election Result LIVE: डलहौजी सीट पर कुछ देर में आ रहे चुनावी नतीजे, देखें पल-पल के रूझान Ghumarwin Assembly Seat Result: घुमारवीं सीट पर थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, यहां देखें ताजा रुझान Chamba Assembly Seat Result: काउंटिंग शुरू, चंबा सीट पर कांटे की टक्‍कर, यहां देखें लाइव अपडेट Jhanduta Assembly Seat Result: झंडूता सीट पर थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, यहां देखें ताजा रुझान Fatehpur Assembly Seat Result: फतेहपुर सीट पर थोड़ी देर में आएंगे रुझान, यहां पर देखें ताजा अपडेट Solan Assembly Seat Result: सोलन सीट पर काउंटिंग शुरू, देखें लाइव चुनाव परिणाम Himachal Election Result LIVE Update: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 2 सीटों पर बढ़त, बिलासपुर, धर्मपुर और मंडी में ज़ोरदार मुक़ाबले की उम्मीद हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर भाजपा के गोविंद राम शर्मा ने 2012 और 2007 के व‍िधानसभा चुनाव लगातार जीते थे. 2012 में भाजपा के रत्‍नस‍िंह ने कांग्रेस के संजय को मात दी थी. वहीं, 2007 के चुनाव में भाजपा के गोविंद राम ने न‍िर्दलीय प्रत्याशी धरम पाल ठाकुर को हराकर इस सीट पर कब्‍जा क‍िया था. इस सीट पर 1993 से 2003 तक के तीनों चुनावों को कांग्रेस के धरम पाल ठाकुर भाजपा को मात देकर जीतते आए हैं. वहीं 1990 में भाजपा के नागिन चंदर पाल, 1985 में कांग्रेस के हीरा सिंह पाल, 1982 में भाजपा के नागिन चंदर पाल ने यह सीट जीती थी. वहीं, 1977 में नागिन चंद्र पल्ल ने जेएनपी के ट‍िकट पर भी यह चुनाव जीता था. इससे पहले 1972 में एलआरपी के हीरा सिंह पाल ने भी कांग्रेस का हराकर चुनाव जीता था. वीरभद्र स‍िंह ने जीता था 2017 का चुनाव वीरभद्र स‍िंह हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे. उनको कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में ग‍िना जाता रहा है. केंद्रीय मंत्री के रूप में भी अपनी भूम‍िका न‍िभा चुके हैं. सन 1983 में वह जुब्बल कोटखाई सीट से उपचुनाव जीते थे. इसके बाद सन 1985 के विधानसभा चुनावों में वीरभद्र सिंह ने जीत हासिल की थी. द‍िलचस्‍प बात यह है क‍ि अपने राजनीत‍िक कार्यकाल में वीरभद्र सिंह ने 16 चुनाव लड़े थे ज‍िनमें से 14 बार जीत हास‍िल की थी. स‍िर्फ एक बार विधानसभा और एक बार लोकसभा चुनाव में वीरभद्र सिंह को श‍िकस्‍त म‍िली थी. 1977 में आपातकाल के दौरान कांग्रेस विरोधी लहर में वीरभद्र सिंह भी हार गए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradesh, Shimla NewsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:27 IST