Balh Assembly Seat Result: वोटों की गिनती शुरू शह मात के खेल में किसको म‍िलेगी जीत

Balh Assembly Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान हुआ था. अभी पोस्ट बैलेट की गिनती की जा रही है.

Balh Assembly Seat Result: वोटों की गिनती शुरू शह मात के खेल में किसको म‍िलेगी जीत
Balh Assembly Election Result 2022 Live Update:  हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान हुआ था. अभी पोस्ट बैलेट की गिनती की जा रही है. मंडी जिला के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्रों में से एससी सुरक्ष‍ित बल्ह सीट (Balh Seat) भी अपनी खास जगह बनाए हुए है. भाजपा ने इस सीट से अपने सीट‍िंग व‍िधायक इंद्र स‍िंह गांधी (Indra Singh Gandhi) को प्रत्‍याशी के रूप में उतारा है. कांग्रेस पार्टी ने भी अपने पुराने चेहरे प्रकाश चौधरी (Prakash Chaudhary)और आम आदमी पार्टी ने ताराचंद भाट‍िया (Tara Chand Bhatia) को चुनावी दंगल में उतरने का मौका द‍िया है. Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल चुनाव में पिछली बार कौन सा एग्जिट पोल रहा था सबसे सटीक, इस बार क्या जता रहा अनुमान आपके शहर से (मंडी) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब मंडी ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Fatehpur Assembly Seat Result: फतेहपुर सीट पर थोड़ी देर में आएंगे रुझान, यहां पर देखें ताजा अपडेट Doon Himachal Election Result LIVE: दून सीट पर मतगणना शुरू, देखें लाइव चुनाव परिणाम Jawali Assembly Seat Result: जवाली सीट पर शुरू हुई काउंट‍िंग, देखें पल-पल की लेटेस्‍ट अपडेट Palampur Assembly Seat Result: पालमपुर सीट पर कुछ देर में सामने होंगे चुनाव पर‍िणाम, यहां पर देखें अपडेट Ghumarwin Assembly Seat Result: घुमारवीं सीट पर थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, यहां देखें ताजा रुझान Chamba Assembly Seat Result: काउंटिंग शुरू, चंबा सीट पर कांटे की टक्‍कर, यहां देखें लाइव अपडेट Himachal Election Result LIVE Update: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 2 सीटों पर बढ़त, बिलासपुर, धर्मपुर और मंडी में ज़ोरदार मुक़ाबले की उम्मीद Jhanduta Assembly Seat Result: झंडूता सीट पर थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, यहां देखें ताजा रुझान Solan Assembly Seat Result: सोलन सीट पर काउंटिंग शुरू, देखें लाइव चुनाव परिणाम Dalhousie, Himachal Election Result LIVE: डलहौजी सीट पर कुछ देर में आ रहे चुनावी नतीजे, देखें पल-पल के रूझान Baijnath Assembly Seat Result: बैजनाथ सीट पर काउंट‍िंग शुरू, जानें लाइव अपडेट हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब मंडी ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर बताते चलें क‍ि बल्ह व‍िधानसभा सीट (एससी) सीट पर साल 2017 के चुनावों में भाजपा के इन्द्र सिंह ने कांग्रेस के प्रकाश चौधरी को 12,811 मतों से श‍िकस्‍त दी थी. जबक‍ि कांग्रेस के प्रकाश चौधरी 2007 और 2012 के लगातार दो बार चुनाव जीते हुए व‍िधायक के रूप में दंगल में उतरे थे. लेक‍िन भाजपा ने उनकी कड़ी पटखनी दी थी. इससे पहले 1998 में भी वह एचवीसी के ट‍िकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हास‍िल की थी. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के अलावा माकपा, जेएनपी, एचवीसी के प्रत्‍याशी भी अपनी मजबूत स्‍थ‍ित‍ि पेश कर चुके हैं और सीट पर फतह भी हास‍िल की है. 1972 में माकपा और 1977 में जेएनपी के टि‍कट पर तुलसी राम और 1998 में एचवीसी के ट‍िकट पर प्रकाश ने चुनाव जीता है. बल्‍ह व‍िधानसभा में पुरूषों से ज्‍यादा मह‍िला वोटर बल्‍ह व‍िधानसभा (एससी) सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 80261 है. इसमें पुरूष मतदाता 39537 है तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 40724 है. इस सीट पर पुरूष से ज्‍यादा मह‍िला वोटर हैं. इसके अलावा 1336 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 81597 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. मंडी लोकसभा पर उप-चुनाव में कांग्रेस का कब्‍जा मंडी व‍िधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) के अंतर्गत आती है. 2014 और 2019 के चुनाव BJP के रामस्वरूप शर्मा ने ही जीते थे. मंडी लोकसभा क्षेत्र से 2019 के लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के राम स्वरूप शर्मा को 647,189 मत और कांग्रेस के आश्रय शर्मा को 241,730 मत प्राप्‍त हुए थे. लेक‍िन भाजपा के राम स्‍वरूप की मृत्‍यु होने के बाद 2021 में मंडी लोकसभा सीट पर उप-चुनाव हुए थे ज‍िसमें कांग्रेस की प्रत‍िभा स‍िंह को 3,65,650 वोट और भाजपा के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को 3,56,884 मत प्राप्‍त हुए थे. उप-चुनाव में प्रतिभा स‍िंह ने भाजपा के ठाकुर को 8,766 मतों के अंतराल से मात देकर जीत दर्ज की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:28 IST