Seraj Himachal Pradesh Election Result Live: क‍िसकी खुलेगी EVM में बंद क‍िस्‍मत थोड़ी देर में आएंगे रुझान देखें पल-पल की अपडेट

Seraj Assembly Election Result 2022: स‍िराज विधानसभा सीट चुनाव (Seraj Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां पर एक चरण में 12 नवंबर को कुल 68 सीटों पर मतदान क‍िया गया था. इस सीट पर तीनों प्रमुख दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. इस बार चुनाव क‍िसके पक्ष में रहेंगे, यह सब कुछ थोड़ी देर में आने वाले नतीजों के बाद साफ होने जा रहा है.

Seraj Himachal Pradesh Election Result Live: क‍िसकी खुलेगी EVM में बंद क‍िस्‍मत थोड़ी देर में आएंगे रुझान देखें पल-पल की अपडेट
Seraj Assembly Election Result 2022 Live Update: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की स‍िराज विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Seraj Vidhansabha Election) की वोटों की ग‍िनती शुरू हो गई है. स‍िराज सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. मंडी जिला के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्रों में से स‍िराज सीट (Seraj Seat) भी अपनी खास जगह बनाए हुए है. यहां से ह‍िमाचल के मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर (Himachal CM Jairam Thakur) खुद चुनावी समर में उतरे हैं. कांग्रेस ने चेत राम ठाकुर (Chetram Thakur) और आम आदमी पार्टी ने एडवोकेट गीता नंद ठाकुर (Gita Nand Thakur) को चुनावी दंगल में उतरने का मौका द‍िया है. मंडी ज‍िला और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सि‍राज विधानसभा सीट पर 2012 और 2017 के चुनाव लगातार भाजपा के जय राम ठाकुर ने ही जीते हैं. ह‍िमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर ने स‍िराज व‍िधानसभा सीट (Seraj Assembly Seat) पर 2017 के चुनाव में कांग्रेस के चेत राम ठाकुर को 11,254 मतों से पराज‍ित कर जीत दर्ज की थी. जय राम ठाकुर ने 35,519 मत यानी 56.27% फीसदी वोट हास‍िल क‍िए थे. आपके शहर से (मंडी) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब मंडी ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Himachal Election Result LIVE Update: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 4 सीटों पर बढ़त, बिलासपुर, धर्मपुर और मंडी में ज़ोरदार मुक़ाबले की उम्मीद Paonta Sahib, Gujarat Election Result LIVE: वोटो की गिनती शुरू, जानें कौन आगे कौन पीछे ? Solan Assembly Seat Result: सोलन सीट पर काउंटिंग शुरू, देखें लाइव चुनाव परिणाम Lahaul-Spiti, Himachal Pradesh Election Result Live: शुरू हुई काउंटिंग, जानें क्या कहते हैं शुरुआती रुझान Baijnath Assembly Seat Result: बैजनाथ सीट पर काउंट‍िंग शुरू, जानें लाइव अपडेट Doon Himachal Election Result LIVE: दून सीट पर मतगणना शुरू, देखें लाइव चुनाव परिणाम Chamba, Himachal Election Result LIVE: काउंटिंग शुरू, चंबा सीट पर कांटे की टक्‍कर, यहां देखें लाइव अपडेट Jaisinghpur, Himachal Election Result LIVE: जयसिंहपुर सीट पर शुरू हुई काउंट‍िंग, यहां देखें लेटेस्‍ट अपडेट Dehra, Himachal Election Result LIVE: देहरा सीट पर शुरू हुई काउंट‍िंग, देखें पल-पल की लेटेस्‍ट अपडेट Jawali, Himachal Election Result LIVE: जवाली सीट पर शुरू हुई काउंट‍िंग, देखें पल-पल की लेटेस्‍ट अपडेट Palampur, Himachal Election Result LIVE: पालमपुर सीट पर कुछ देर में सामने होंगे चुनाव पर‍िणाम, यहां पर देखें अपडेट हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब मंडी ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल चुनाव में पिछली बार कौन सा एग्जिट पोल रहा था सबसे सटीक, इस बार क्या जता रहा अनुमान वहीं कांग्रेस के चेत राम को दूसरे स्थान पर रहते हुए मात्र 24,265 वोट यानी 38.44% मत ही प्राप्‍त हुए थे. भाजपा के जय राम ठाकुर ने कांग्रेस के तारा ठाकुर को 5,752 मतों के अंतराल से मात देकर सीट पर कब्‍जा क‍िया था. जय राम ठाकुर को 30,837 और तारा ठाकुर को 25,085 वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 5,752 मतों का रहा था. स‍िराज व‍िधानसभा सीट पर हैं इतने वोटर्स स‍िराज व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 83957 है. इसमें पुरूष मतदाता 43216 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 40741 है. इसके अलावा 358 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 84315 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. मंडी लोकसभा पर उप-चुनाव में कांग्रेस का कब्‍जा स‍िराज व‍िधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) के अंतर्गत आती है. 2014 और 2019 के चुनाव BJP के रामस्वरूप शर्मा ने ही जीते थे. मंडी लोकसभा क्षेत्र से 2019 के लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के राम स्वरूप शर्मा को 647,189 मत और कांग्रेस के आश्रय शर्मा को 241,730 मत प्राप्‍त हुए थे. लेक‍िन भाजपा के राम स्‍वरूप की मृत्‍यु होने के बाद 2021 में मंडी लोकसभा सीट पर उप-चुनाव हुए थे ज‍िसमें कांग्रेस की प्रत‍िभा स‍िंह को 3,65,650 वोट और भाजपा के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को 3,56,884 मत प्राप्‍त हुए थे. उप-चुनाव में प्रतिभा स‍िंह ने भाजपा के ठाकुर को 8,766 मतों के अंतराल से मात देकर जीत दर्ज की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:23 IST