Shahpur Himachal Election Result LIVE: शाहपुर सीट पर थोड़ी देर में आएंगे रुझान लेटेस्‍ट अपडेट यहां देखें

Shahpur Assembly Election Result 2022: शाहपुर विधानसभा सीट चुनाव (Shahpur Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां पर एक चरण में 12 नवंबर को कुल 68 सीटों पर मतदान क‍िया गया था. इस सीट पर तीनों प्रमुख दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. इस बार चुनाव क‍िसके पक्ष में रहेंगे, यह सब कुछ थोड़ी देर में आने वाले नतीजों के बाद साफ होने जा रहा है.

Shahpur Himachal Election Result LIVE: शाहपुर सीट पर थोड़ी देर में आएंगे रुझान लेटेस्‍ट अपडेट यहां देखें
Shahpur Assembly Election Result 2022 Live Update: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की शाहपुर विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Shahpur Vidhansabha Election) की काउंट‍िंग शुरू हो गई है. शाहपुर सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. कांगड़ा जिला अंतर्गत 15 विधानसभा क्षेत्रों में से शाहपुर सीट (Shahpur Seat) बेहद ही खास मानी जाती है. यहां से भाजपा (BJP) ने सीट‍िंग व‍िधायक सरवीण चौधरी (Sarveen Choudhary) को मैदान में उतारा है. कांग्रेस (Congress) ने केवल सिंह पठानिया (Kewal Singh Pathania) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने अभ‍िषेक ठाकुर (Abhishek Thakur) को चुनावी दंगल में मौका द‍िया है. BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का हुआ उद्घाटन, पीएम मोदी ने दिया जीत का मंत्र, कहा- सीमावर्ती गांव में करें नाइट स्टे आपके शहर से (चंबा) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब चंबा ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Dalhousie, Himachal Election Result LIVE: डलहौजी सीट पर कुछ देर में आ रहे चुनावी नतीजे, देखें पल-पल के रूझान Kutlehar Assembly Seat Result: कुटलैहड़ सीट पर मतगणना शुरू, यहां देखें ताजा रुझान Shimla Assembly Seat Result: शिमला सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होगी, देखें लाइव अपडेट Ghumarwin Assembly Seat Result: घुमारवीं सीट पर थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, यहां देखें ताजा रुझान Chamba Assembly Seat Result: काउंटिंग शुरू, चंबा सीट पर कांटे की टक्‍कर, यहां देखें लाइव अपडेट Dehra Assembly Seat Result: देहरा सीट पर शुरू हुई काउंट‍िंग, देखें पल-पल की लेटेस्‍ट अपडेट Jhanduta Assembly Seat Result: झंडूता सीट पर थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, यहां देखें ताजा रुझान Fatehpur Assembly Seat Result: फतेहपुर सीट पर थोड़ी देर में आएंगे रुझान, यहां पर देखें ताजा अपडेट Jawali Assembly Seat Result: जवाली सीट पर शुरू हुई काउंट‍िंग, देखें पल-पल की लेटेस्‍ट अपडेट Doon Assembly Seat Result: दून सीट पर मतगणना शुरू, देखें लाइव चुनाव परिणाम Himachal Election Result LIVE Update: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 2 सीटों पर बढ़त, बिलासपुर, धर्मपुर और मंडी में ज़ोरदार मुक़ाबले की उम्मीद हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब चंबा ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर बताते चलें क‍ि शाहपुर विधानसभा सीट (Shahpur Assembly Seat) भाजपा का गढ माना जाता है. इस सीट पर तीन दशक से भाजपा की सरवीण चौधरी का वर्चस्‍व बरकरार है. भाजपा की सरवीण चौधरी 2007 से लगातार चुनाव जीतती आ रही हैं. सरवीण चौधरी ने 2017 में न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी मेजर (रिटा.) विजय सिंह मनकोटिया को 6,147 मतों के मार्ज‍िन से हराया था. इस बार भाजपा के ट‍िकट पर मैदान में डटी हैं. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा यहां न‍िर्दलीय, बसपा, जनता दल, जेएनपी को भी बोलबाला रहा है. 1990 में जनता दल के विजय सिंह मनकोटिया ने कांग्रेस के अज‍ित पाल को हराया था. वहीं इससे पहले 1982 का चुनाव व‍िजय स‍िंह ने न‍िर्दलीय लड़ा था और जीत दर्ज की थी. 1985,1993 और 2003 के चुनाव भी मेजर (रिटा.) विजय सिंह मनकोटिया ने कांग्रेस की ट‍िकट पर चुनाव जीता था. इसके अलावा 1977 में जेएनपी के राम रतन ने कांग्रेस के कल्‍टर चंद राणा को श‍िकस्‍त देकर जीत का परचम लहराया था. शाहपुर व‍िधानसभा में कुल वोटर्स की संख्‍या इतनी कांगड़ा ज‍िले की शाहपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 88606 है. इसमें पुरूष मतदाता 44834 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 43772 है. इसके अलावा 1372 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 89978 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. कांगड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के क‍िशन कपूर का कब्‍जा शाहपुर विधानसभा सीट कांगड़ा ज‍िला और लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में कांगड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के क‍िशन कपूर ने जीत दर्ज की थी. उनको इस चुनाव में कुल 7,25,218 वोट हास‍िल हुए थे. वहीं कांग्रेस के पवन काजल को मात्र 2,47,595 मत प्राप्‍त हुए थे. यान‍ी पवन काजल को इस सीट पर 4,77,623 मतों के बड़े अंतराल से श‍िकस्‍त म‍िली थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:23 IST