कर्नाटक के होम मिनिस्टर का निर्देश राज्य में रहने वाले अवैध विदेशियों का जल्द पता लगाए पुलिस
कर्नाटक के होम मिनिस्टर का निर्देश राज्य में रहने वाले अवैध विदेशियों का जल्द पता लगाए पुलिस
कर्नाटक के गृहमंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा कि पुलिस को इसका पता लगाना होगा कि विदेशियों ने कहीं फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र तो नहीं बनवा लिए हैं.
मंगलुरु. कर्नाटक के गृहमंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने दक्षिण कन्नड़ जिले की पुलिस और पुलिस आयुक्तालय को निर्देश जारी किया है कि जिले में अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों का पुलिस थाने के स्तर पर सर्वेक्षण कराया जाए. मंत्री ने कहा कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य, वीजा की तय अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद और वैध दस्तावेजों के बिना कर्नाटक में रहने वाले विदेशी नागरिकों का पता लगाना है.
समाचार एजेंसी भाषा की एक खबर के मुताबिक कर्नाटक के गृहमंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा कि पुलिस को इसका पता लगाना होगा कि विदेशियों ने कहीं फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र तो नहीं बनवा लिए हैं. कर्नाटक के गृहमंत्री ने इस मामले में पुलिस को दो सप्ताह के भीतर पुलिस से अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
कर्नाटक के गृहमंत्री ज्ञानेंद्र ने सोमवार की शाम को जिले की पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हाल में इस प्रकार का सर्वेक्षण बेंगलुरु में करवाया गया था. जिसके बाद राज्य में अवैध रूप से रह रहे लोगों को गिरफ्तार कर एक हिरासत केंद्र में भेज दिया गया. इस हिरासत केंद्र को राज्य में अवैध तौर पर रहने वाले लोगों को रखने के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है.
कर्नाटक में खुला पहला ‘डिटेंशन सेंटर’, मंत्री बोले- रखे जाएंगे तय समय से ज्यादा रुके अफ्रीकी और ड्रग्स बेचने वाले
गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार ने राज्य में तय समय से ज्यादा वक्त तक रुकने वाले विदेशी नागरिकों को रखने के लिए पहले ही बेंगलुरु के करीब एक केंद्र खोल रखा है. इस केंद्र में वीजा की समय सीमा से ज्यादा वक्त तक रहने वाले लोगों को रखा जाता है. कर्नाटक सरकार का मानना है कि राज्य में अवैध तौर पर रहने वाले विदेशियों से कानून और व्यवस्था को खतरा रहता है. राज्य में अवैध तौर पर रहने वाले ज्यादातर विदेशी नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे अवैध कामकाज में लगे रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: KarnatakaFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 12:09 IST