Dharamshala Himachal Election Result LIVE: धर्मशाला सीट पर काउटिंग शुरू यहां पर देखें रुझान

Dharamshala Assembly Election Result 2022: धर्मशाला विधानसभा सीट चुनाव (Dharamshala Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां पर एक चरण में 12 नवंबर को कुल 68 सीटों पर मतदान क‍िया गया था. इस सीट पर तीनों प्रमुख दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. इस बार चुनाव क‍िसके पक्ष में रहेंगे, यह सब कुछ थोड़ी देर में आने वाले नतीजों के बाद साफ होने जा रहा है.

Dharamshala Himachal Election Result LIVE: धर्मशाला सीट पर काउटिंग शुरू यहां पर देखें रुझान
Dharamshala Assembly Election Result 2022 Live Update: ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की धर्मशाला विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Dharamshala Vidhansabha Election) की काउंट‍िंग शुरू हो चुकी है. धर्मशाला सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. कांगड़ा जिला अंतर्गत 15 विधानसभा क्षेत्रों में से धर्मशाला सीट (Dharamshala Seat) बेहद ही खास मानी जाती है. यहां से भाजपा (BJP) ने राकेश चौधरी (Rakesh Chaudhary) को मैदान में उतारा है. कांग्रेस (Congress) ने सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने कुलवंत राणा (Kulwant Rana) को चुनावी दंगल में मौका द‍िया है. नतीजे से पहले बैठक: हिमाचल प्रदेश के सभी 68 उम्मीदवारों से मिलेंगे BJP के शीर्ष नेता, बनेगी चुनाव परिणाम के बाद की रणनीति बताते चलें क‍ि धर्मशाला विधानसभा सीट पर 2019 में हुए उप-चुनाव में भाजपा के व‍िशाल नेहरिया को 23,498 यानी 44.41% मत प्राप्‍त हुए थे और दूसरे नंबर पर रहे न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी राकेश कुमार को मात्र 16,740 यानी 31.64 फीसदी वोट हास‍िल हुए थे. नेहर‍िया ने राकेश को 6758 वोटों के अंतराल से पराज‍ित क‍िया था. इससे पहले 2017 में भी इस सीट पर भाजपा का कब्‍जा था. वर्तमान सांसद क‍िशन कपूर ने कांग्रेस के सुधीर शर्मा को 2,997 वोटों के मार्ज‍िन से श‍िकस्‍त दी थी. भाजपा के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाने वाले क‍िशन कपूर इस सीट से पहले भी 1990, 1993 और 1998 के तीन चुनाव लगातार और 2007 का चुनाव भी जीत चुके हैं. इससे पूर्व के चुनावों की बात करें तो 1972 का चुनाव कांग्रेस के चंदर वेरकर और 1977 में जेएनपी के बृजलाल ने जीता था. सीट‍िंग एमएलए बृजलाल ने 1982 में भाजपा के ट‍िकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. 1985 में इस सीट पर कांग्रेस के मूल राज पढ़ा ने भी चुनाव जीता था. धर्मशाला व‍िधानसभा में कुल वोटर्स की संख्‍या इतनी कांगड़ा ज‍िले की धर्मशाला विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 82895 है. इसमें पुरूष मतदाता 41476 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 41418 है. इसके अलावा 933 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 83829 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. कांगड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के क‍िशन कपूर का कब्‍जा धर्मशाला विधानसभा सीट कांगड़ा ज‍िला और लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में कांगड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के क‍िशन कपूर ने जीत दर्ज की थी. उनको इस चुनाव में कुल 7,25,218 वोट हास‍िल हुए थे. वहीं कांग्रेस के पवन काजल को मात्र 2,47,595 मत प्राप्‍त हुए थे. यान‍ी पवन काजल को इस सीट पर 4,77,623 मतों के बड़े अंतराल से श‍िकस्‍त म‍िली थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:21 IST