स्‍कूटी से आए 2 युवक और पूरे इलाके में मची सनसनी 24 बार पुलिस को दी चुनौती

24 साल के इस बदमाश की हिम्‍मत इस कदर बढ़ गई कि उसने लगातार 24 बार पुलिस को चुनौती दे डाली. दक्षिण दिल्‍ली के कई इलाकों में दहशत फैलाने वाले इस शख्‍स को मदनगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

स्‍कूटी से आए 2 युवक और पूरे इलाके में मची सनसनी 24 बार पुलिस को दी चुनौती
Delhi Police: करीब 24 साल एक युवक, जब भी स्‍कूटी लेकर निकलता, दिल्‍ली के किसी न किसी इलाके में सनसनी मचाकर ही लौटता था. पुलिस-प्रशासन से बेखौफ इस युवक की हिम्‍मत इस कदर बढ़ गई थी कि एक छोटी सी अवधि में इसने 24 बार पुलिस को सीधी चुनौती दे डाली. इसके दुस्‍साहस की वजह से हालात यहां तक पहुंच गए कि वारदातों के डर से दक्षिण दिल्‍ली के तमाम इलाकों में दहशत का माहौल बन गया था. इसी बीच, इससे हुई एक छोटी सी गलती हुई कि वह दक्षिण जिला पुलिस की जाल में फंस गया. डीसीपी अमित चौहान ने बताया कि कालकाजी इलाके में रहने वाले एक पीड़ित युवक ने मदनगिरी पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्‍होंने बताया कि 9 अगस्‍त की दोपहर करीब 4.30 बजे वह खाना खाने के बाद कालकाजी स्‍कूल के पास टहलने के लिए गया था. इसी बीच, दो युवक स्‍कूटी से आए और उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए. शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मदनगीर पुलिस स्‍टेशन ने भारतीय न्‍याय संहिता की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. यह भी पढ़ें: जीबी रोड का कोठा नंबर 59… सामने था दिल दहला देने वाला मंजर, सच्‍चाई जान पुलिस भी रह गई सन्‍न… कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथ एक दर्जन से अधिक फोटो लगी है, जिसमें अधिकांशी फोटो विभिन्‍न उम्र की लड़कियों की है. पुलिस को शक है कि इन लड़कियों को भी जबरन जिश्‍मफरोशी के धंधे में उतार दिया गया है. लिहाजा, पुलिस ने इन लड़कियों के बाबत पड़ताल शुरू कर दी है. क्‍या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. डीसीपी अमित चौहान के अनुसार, इलाके में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मदनगीर एसएचओ के नेतृत्‍व में एक स्‍पेशल टीम का गठन किया गया. मामले की जांच में वारदात की जगहों की सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया गया. एक लंबी कवायद के बाद पुलिस एक ऐसी फुटेज खोजने में सफल रही, जिसमें स्‍कूटी सवार नजर आ रहा था. जांच के दौरान पता चला कि वारदात में इस्‍तेमाल की गई स्‍कूटी चोरी की थी. इसके बाद, युवक की पहचान के लिए तमाम थानों की पुलिस को एक्टिव कर दिया गया. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर भूलकर भी मुंह से बाहर न लाएं ये 5 शब्‍द, सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं आप, दिल्‍ली-कोची से 3 अरेस्‍ट… एयरपोर्ट पर यात्रा के दौरान जरा सोच समझकर ही मुंह के कुछ बोलें. कहीं ऐसा न हो कि आपके मुंह से कुछ ऐसा निकल जाए, जो आपको सलाखों के पीछे पहुंचा दे. दो दिन पहले कोची एयरपोर्ट पर और अप्रैल में दिल्‍ली एयरपोर्ट पर ऐसे ही मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी है. हवाई यात्रा के दौरान किन शब्‍दों से करना है परहेज, जानने के लिए क्लिक करें. वहीं, डोजियर की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले इस बदमाश की पहचान भी कर ली गई. लेकिन, तमाम कोशिशों के बावजूद वह पुलिस के हाथ में नहीं आ रहा था. इसी बीच, पुलिस को झपटमारी के छीने गए एक मोबाइल की लोकेशन मिली. इसी लोकेशन की मदद से पुलिस इस बदमाश तक पहुंचने में सफल रही. आखिरकार, इस बदमाश को पुलिस ने फतेहपुर बेरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी की पहचान मोनिस उर्फ मोनू उर्फ लाला के रूप में की गई है. पूछताछ में, आरोपी ने 24 वारदातों का खुलासा किया है. Tags: Crime News, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 18:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed