CM योगी ने खोल दी एसपी नेताओं की पोल अब शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे अखिलेश!
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को फूलपुर की सभा में एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. योगी ने साफ कर दिया है कि अब उत्तर प्रदेश में माफियाओं का राज कभी भी कायम नहीं होगा. इसलिए सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ कैंपेन चलाए जा रहे हैं. पढ़ें यह रिपोर्ट...
फूलपुर में बाबा ने बना दिया माहौल?
आपको बता दें कि 20 नवंबर को यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर मतदान होने वाले हैं. इसी कड़ी में शनिवार को सीएम योगी फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए सभा की. इस सभा में एसपी शासनकाल में कैसे बीजेपी एमएलए कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों की हत्या हुई, इसका जिक्र करने से भी नहीं भूले.
योगी के भगवा और गेरुआ वस्त्र को लेकर विवाद
यूपी उपचुनाव में अखिलेश यादव सीएम योगी के भगवा वस्त्र को लेकर भी लगातार कटाक्ष कर रहे हैं. वह अपनी सभाओं में और सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए कहते हैं, केवल वस्त्र पहनने से कोई योगी नहीं हो जाता. योगी विचार से होता है.’ अखिलेश यादव अभी कुछ दिन पहले ही दावा किया था कि महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के बाद सीएम योगी की कु्र्सी छिन जाएगी. सीएम योगी को मठाधीश भी बोल चुके हैं अखिलेश यादव. साथ ही माफिया और धूर्त जैसे न जाने कितने शब्द सीएम योगी को बोल चुके हैं.
अखिलेश बार-बार लिख रहे हैं कि भाषा से पहचानिए असली संत महंत. साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत. अखिलेश पहले भी बोल चुके हैं कि जो क्रोध करेगा वो योगी नहीं हो सकता है, इसलिए मठाधीश मुख्यमंत्री हैं. अखिलेश यहीं तक नहीं रुकते कहते हैं कि मेरी तस्वीर देख लो और उनकी (योगी) तस्वीर देख लो, फिर माफिया कौन लगेगा. अभी हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सीएम योगी के पहनावे पर बयान दिया था. खरगे ने महाराष्ट्र की एक सभा में कहा, गेरुआ कपड़े पहनते हैं. सर पर बाल भी नहीं रखते हैं. या तो सन्यासी कपड़े धारण करो, गेरुआ कपड़े धारण करो पॉलिटिक्स से बाहर रहो.’
Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi Adityanath, Phulpur election