BPSC परीक्षा में हुई थी धांधली सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला अब वहीं होगा फैसला
BPSC परीक्षा में हुई थी धांधली सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला अब वहीं होगा फैसला
BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा लगातार चर्चा में है. बीपीएससी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग की जा रही है. बीपीएससी विरोध प्रदर्शन का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. आज, 7 जनवरी 2025 को यहां बीपीएससी मामले पर सुनवाई की जाएगी.
नई दिल्ली (BPSC Protest News). बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट आज, 07 जनवरी 2025 (मंगलवार) को सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच के सामने सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई की जाएगी. बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं. बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी हुई या नहीं, हुई तो किस स्तर पर, अब इसे रद्द किया जाएगा या नहीं, इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट में होगा.
याचिकाकर्ता ने बीपीएससी परीक्षा में कथित गड़बड़ी की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में सीबीआई से करवाने की भी की है (Supreme Court Hearing). आनंद लीगल एंड फोरम ट्रस्ट नामक संस्था ने यह याचिका दायर की है. इसमें प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार एसपी और डीएम पर कार्रवाई की मांग की गई है. यह याचिका 4 जनवरी को दाखिल की गई थी. याचिकाकर्ता के वकील ने इस पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था.
BPSC News: क्या है बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग?
बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर, 2024 को हुई थी (BPSC Exam Row). इसके जरिए बिहार सिविल सेवा के करीब 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी. पटना के बापू परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों ने बीपीएससी पेपर लीक और परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया था. मामला बढ़ता देख आयोग ने बापू केंद्र की परीक्षा रद्द करनी पड़ी. फिर 4 जनवरी को 22 जगहों पर फिर से परीक्षा आयोजित हुई थी. लेकिन छात्र सभी 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करवाने की मांग पर अड़े हैं.
यह भी पढ़ें- BPSC परीक्षा को लेकर क्यों मचा बवाल? प्रशांत किशोर के आने तक क्या-क्या हुआ?
BPSC Exam Controversy: प्रशांत किशोर और खान सर का जुड़ा नाम
बीपीएससी परीक्षा से 1 हफ्ते पहले से तमाम छात्र इसकी मार्किंग स्कीम का विरोध कर रहे थे. कड़ाके की ठंड में भी अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन पर लगातार बैठे रहे. इस बीच मशहूर कोचिंग संचालक खान सर (Khan Sir BPSC) ने भी अभ्यर्थियों का साथ दिया था. पिछले कई दिनों से जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) भी आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. हालांकि कल सुबह पटना पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें- सूट या साड़ी, UPSC इंटरव्यू में क्या पहनकर जाएं? ऐसी गलती की तो होंगे फेल
Tags: BPSC, BPSC exam, Prashant KishorFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 09:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed