घूमने जा रहे कतर तो कैश ले जाने की जरूरत नहीं न ही करेंसी एक्सचेंज कराने की
UPI in Qatar : देश की स्वदेशी भुगतान प्रणाली यूपीआई अब अरब देश कतर तक पहुंच चुकी है. वहां के एक बड़े बैंक के साथ इसका करार हुआ है. कतर जाने वाले भारतीयों को अब कैश ले जाने और करेंसी एक्सचेंज की जरूरत नहीं होगी.