54 साल से बंद है बांके बिहारी मंदिर का खजाना क्या है अंदर जो खींच रहा ध्यान
Banke Bihari Mandir Vrindavan: वृंदावन स्थित विश्वप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का खजाना 54 साल बाद अब फिर से खुलेगा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईपावर कमेटी की निगरानी में मंदिर के गर्भगृह के नीचे बने "तोषखाने" को खोला जाएगा, जिसकी पूरी वीडियोग्राफी भी की जाएगी. जानिए क्या है खजाने में और क्यों है यह फैसला श्रद्धालुओं के लिए बेहद खास.
