रिलायंस को 22611 करोड़ का शुद्ध मुनाफा निवेशकों को 55 रुपये डिविडेंड

RIL Q4 Results : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने शुक्रवार को वित्‍तवर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही के रिजल्‍ट जारी किए. कंपनी ने बताया कि उसका शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान अवधि से 6.4 फीसदी बढ़कर 22,611 करोड़ रुपये हो गया है.

रिलायंस को 22611 करोड़ का शुद्ध मुनाफा निवेशकों को 55 रुपये डिविडेंड