Su-57 या F-35 5th Gen की कमी दूर करने के लिए क्या कर रही वायुसेना
5th Gen Fighter Jet News: MiG 21 की विदाई के बाद भारतीय वायुसेना लड़ाकू विमानों की कमी से जूझ रही है. इस बीच पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के लिए AMCA प्रोग्राम शुरू किया गया, लेकिन उससे पहला 5th Gen फाइटर जेट मिलने में कम से कम 10 साल लग सकते हैं. ऐसे में इस गैप को भरने के लिए वायुसेना नए विकल्पों पर विचार कर रही है. चलिये जानते हैं क्या है वह रास्ता...