बैंक क्लर्क से बना डॉन जिस तरह बना था भाई अब उसी स्टाइल में बेटे पर अटैक

कभी कर्नाटक के सबसे बड़े अंडरवर्ल्ड डॉन रहे एन मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर हमला हुआ है. बैंक क्लर्क से बेंगलुरु का भाई बनने वाले मुथप्पा की कहानी बड़ी दिलचस्प है, जिस पर राम गोपाल वर्मा फिल्म भी बना रहे हैं.

बैंक क्लर्क से बना डॉन जिस तरह बना था भाई अब उसी स्टाइल में बेटे पर अटैक