पुलिस की वसूली से परेशान दुकानदार ने पिया तेजाब हालत गंभीर जांच शुरू
पुलिस की वसूली से परेशान दुकानदार ने पिया तेजाब हालत गंभीर जांच शुरू
कौशांबी जिले के सराय अकिल क्षेत्र में एक दुकानदार ने पुलिस चौकी के प्रभारी पर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए मंगलवार को तेजाब पी लिया और उसका इलाज किया जा रहा है.
कौशांबी (उत्तर प्रदेश): कौशांबी जिले के सराय अकिल क्षेत्र में एक दुकानदार ने पुलिस चौकी के प्रभारी पर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए मंगलवार को तेजाब पी लिया और उसका इलाज किया जा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र में नेवादा गांव के दुकानदार दिनेश कुमार सेन (26) ने भगवानपुर चौकी प्रभारी विक्रम अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए तेजाब पी लिया जिसके बाद उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि दुकानदार का आरोप है कि चौकी प्रभारी आए दिन दुकानदारों से 500 रुपये मांगते हैं और न देने पर वह उन्हें प्रताड़ित करते हैं. इस मामले मैं पीड़ित युवक का वीडियो भी वायरल हुआ है.
ये भी पढ़ें- Gujarat Bridge Tragedy Live Updates: पीएम मोदी ने मोरबी के मददगारों से की मुलाकात, अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी श्याम कांत को सौंपी गई है तथा जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Uttar Pradesh Crime, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 17:48 IST